अमेठी : जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया.पूजा श्रीवास्तव की शादी में अयोध्या के मिल्कीपुर से बारात आई थी। जैसे ही रात करीब 11:30 बजे द्वारपूजा की रस्म शुरू हुई, लोग उसे देखने के लिए उत्साह से भर गए.
द्वारपूजा देखने के लिए कई महिलाएं और बच्चे एक पुराने मकान की छत और छज्जे पर खड़े थे.तभी अचानक ईंटों से बना कमजोर छज्जा और रेलिंग भरभराकर नीचे गिर गई. इसके साथ ही छत पर खड़े लोग भी नीचे गिर पड़े। हादसे में चंदौर (सुल्तानपुर) निवासी अनिल श्रीवास्तव की 6 वर्षीय बेटी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखता है कि छज्जे पर भारी भीड़ खड़ी है और नीचे बारात की तैयारियां चल रही हैं.अचानक छज्जा गिरता है और कुछ ही सेकेंड में वहां अंधेरा छा जाता है.इसके बाद चीख-पुकार मच जाती है और अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.वीडियो में यह भी नजर आता है कि लोग घायल महिलाओं और बच्चों को बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं.
घायलों में प्रिया, मधु, खुशबू, अंजू, लक्ष्मी, सुशीला, प्रह्लाद, ऊषा, रीता, मानसी, मनीसा, निशा, कुसुम और कल्लू सहित कई अन्य शामिल हैं। सभी को तुरंत मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल अमेठी और रायबरेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.