बहराइच: गोंडा-बहराइच मार्ग पर उधरना सरहदी गांव के पास सोमवार रात को भाई के बारात में शामिल होने जा रहे तीन बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है.
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकला गांव निवासी राम आशीष के बेटे का विवाह गोंडा जिले के गडरहवा गांव से तय हुआ था. सोमवार को बारात गांव से रवाना हुई. बारात में बाइक से सनी सिंह (25) पुत्र अंग्रेज सिंह, टिंकू (20) सिंह पुत्र राम आशीष, बबलू (25) सिंह पुत्र दुखभंजन सिंह गोंडा में परिवार के भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे.
गोंडा बहराइच मार्ग पर रात 10 बजे के आसपास विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के उधरना सरहदी गांव के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अन्य घायलों को एंबुलेंस से गोंडा जिला अस्पताल भेजवाया. वहां पर दो लोगों की मौत हो गई.
शादी की खुशियों के बीच तीन लोगों की मौत से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है,लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. जांच की जा रही है. मृतक के चाचा संतोष सिंह ने बताया कि सभी तीन लोग एक बाइक पर सवार थे.