बारातियों ने युवक को चाकू गोदकर मारा:बालोद में गुम मोबाइल लौटाने को लेकर विवाद

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चिचबोड़ में शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान बारात में आए युवकों ने वधु पक्ष के एक मेहमान रामप्रसाद मेश्राम (19) को चाकू से गोदकर मार डाला।

Advertisement

मामला रनचिराई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है एक बाराती का मोबाइल गुम हो गया था। कुछ देर बाद पता चला कि गुम मोबाइल वधु पक्ष के एक मेहमान को मिला है। इसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई।

नशे की हालत में मारपीट

रनचिराई पुलिस के मुताबिक, बारात राजनांदगांव से आई थी। चिचबोड़ में द्रोणाचार्य ठाकुर की भतीजी की शादी थी। मृतक रामप्रसाद मेश्राम (19) बिलासपुर जिले का रहने वाला था और वधु के भाई का दोस्त था। वह शादी में शामिल होने गांव आया हुआ था।

ग्रामीणों का कहना है कि युवक मोबाइल लौटाने को तैयार था लेकिन 4 से 5 बाराती नशे की हालत में मारपीट पर उतर आए। मामला बढ़ा और हत्या कर दी गई।

पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया

मृतक के सिर, सीने और पेट में चाकू के कई निशान हैं। नशे में धुत आरोपियों ने अंधाधुंध चाकू चलाए। इस मामले के बाद राजनांदगांव के 6 बाराती युवकों को रनचिराई पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

वहीं बारात में शामिल अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक का शव गुंडरदेही के मर्च्युरी में रखा गया है। जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की जाएगी।

जल्द होगा आरोपियों का खुलासा – एएसपी

इस मामले में एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि रातभर वारदात में शामिल युवकों की पहचान करने की कोशिश की गई है। मोबाइल लौटाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई है। जांच जारी है। प्रक्रिया पूरी होते ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

 

 

Advertisements