जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बाढ़-बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रियासी जिले के कटरा से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक शख्स की शादी होनी थी, वो रामबन जिले के बनिहाल पहुंचना चाहता है. लेकिन राजमार्ग होने की वजह से दूल्हा और उसके परिवार के लोग परेशान दिखे. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन से दूल्हा बारात को लेकर पहुंचा. इस दौरान परिवार के लोगों ने वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण उसे हालही में कटरा से कश्मीर की ओर शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से जाना पड़ रहा है. जहां एक तरफ दूल्हा जिसका नाम रविंदर है वो और उसके परिवारवाले राजमार्ग बंद होने के कारण चिंता में दिखे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे का धन्यवाद अदा किया कि प्रधानमंत्री ने कटरा से कश्मीर के बीच ट्रेन शुरू की, जिसकी वजह से वे आज अपनी बारात वंदे भारत ट्रेन के जरिए बनिहाल तक ले जा पा रहा है.
ट्रेन से पहुंची बारात
जम्मु-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कटरा में रहने वाले रविंदर शादी है. गुरुवार को उन्हे रामबन जिले के बनिहाल बारात लेकर जाना था, लेकिन हाईवे बंद होने की वजह से दुल्हा और उसके परिवार के लोग परेशान थे. काफी सोचने के बाद जब कोई सुझाव नहीं निकला तो निर्णय लिया गया कि बारात को कटरा से कश्मीर की ओर शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से ले जाया जाए.
बाढ़-बारिश से परेशान
वंदे भारत से दुल्हा अपनी बरात लेकर रामबन पहुंचा है. इस दौरान दुल्हा और उसके परिवार काफी परेशान रहे. हालांकि बारिश और बाढ़ की वजह से मैदानी इलाकों में भी हाल बेहाल हैं. पंजाब में बाढ़ के 12 से अधिक जिले प्रभावित हो रहें और लगभग 3 लाख से अधिक लोगों बारिश का दंश झेल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
भूस्खलन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाइवे
पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय हाइवे भूस्खलन की वजह से पूरी तरह से बंद है. कई जगहों पर हुए भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध है. वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गुरुवार को एक युवक को अपनी शादी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन से अपनी बारात लेकर रामबन जाना पड़ा है. ट्रेन में जाने के कारण दुल्हा और उसके परिवार के लोग काफी परेशान नजर आए. हालांकि भूस्ख्लन के बाद सड़क पर आए मलबे को प्रशासन की टीमें हटाने का प्रयास कर रही है और यातायात सुचारु रूप से शुरू करने के प्रयास में जुटी है.