लखीमपुर खीरी: धौरहरा में गन्ने से ओवरलोड ट्रक पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद देवीपुरवा गन्ना सेंटर पर बंद कर दिया, लेकिन वहां गन्ना तौल कराने आए किसानों की ट्रॉलियां खड़ी हैं. जिससे उनकी गन्ना सूख रहा है.
धौरहरा क्षेत्र के टेंगनहा गांव में ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक पलटने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद देवीपुरवा गन्ना सेंटर पर चीनी मिल ने तौल बंद कर दी, लेकिन अपनी पर्चियों पर गन्ना तौलवाने के लिए चार दिन से सेंटर पर किसानों की गन्ना भरी ट्रॉलियां खड़ी है. इससे गन्ना सूख रहा है, समाधान न होने से किसान परेशान हैं. किसानों ने समाधान के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिला गन्ना अधिकारियों से शिकायत की है.
धौरहरा कोतवाली के देवीपुरवा गन्ना सेंटर से गन्ना भरकर ऐरा चीनी मिल जा रहा ओवरलोड ट्रक टेगनहा गांव में सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर सोमवार की शाम पलट गया था. जिसके नीचे दबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. दूसरे दिन ग्रामीणों ने प्रर्दशन कर गन्ना सेंटर बंद करने की मांग की. जिसपर चीनी मिल के यूनिट हेड आलोक सक्सेना ने सेंटर पर तोल बंद करा दी.
ढाई हजार से ज्यादा किसान प्रभावित
अपनी पर्चियों पर गन्ना तौलवाने आए हरसिंगपुर, देवीपुरवा, सरजूनगर, कटैलापुरवा, सहबाजपुर, टेगनहा, ठकुरनपुरवा, टोढ़ीपुरवा, परसा, किसानों की गन्ना भरी ट्रॉलियां चार दिन से खड़ी हैं, जिससे उनका गन्ना सूख रहा है. किसान हिमाशु वर्मा, जयपाल, तेज नरायन, सुरेन्द्र वर्मा, बैसराम बृम्हाप्रसाद आदि किसानों ने बताया गन्ना सेंटर पर खड़ी ट्रालियों में सूख रहा है, पर्चियां भी खराब हो रही है. इससे क्षेत्र के करीब ढाई हजार किसान प्रभावित हो रहे हैं.
जेष्ठ गन्ना विकास अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया प्रशासन के आदेश पर तौल रोकी गई थी. किसान चाहें तो उनकी ट्रॉलियां चीनी मिल गेट पर तौलवाई जा सकती हैं। या सेंटर पर तौल करने के बाद सिसैया में ट्रकों में गन्ना लादा जाएगा. एक दो दिनों में किसानों की सहमति से समाधान किया जाएगा.