Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में नए साल 2025 का स्वागत, मंदिर का दर्शन कर नववर्ष का आगाज

रायपुर : साल 2025 की शुरुआत आज यानी बुधवार से हो चुकी है. साल के पहले दिन लोग या तो पिकनिक पार्टी और पर्यटन के लिए बाहर निकलते हैं. वहीं कई लोग मंदिरों में भगवान के दर्शन से पहले दिन की शुरूआत करते हैं. भक्तों की चाहत होती है कि भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करें. यही सोचकर महिला पुरुष बच्चे सभी मंदिर में भगवान के सामने माथा टेककर अपनी मन्नत और मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

हजारों की तादाद में उमड़े श्रद्धालु : रायपुर के राम मंदिर में सुबह से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने भक्तों को मंदिर में भगवान के दर्शन आसानी से हो, इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी की है. राजधानी रायपुर के राम मंदिर में ईटीवी भारत ने भक्तों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि साल का पहला दिन होने के कारण लोगों में उत्साह दिखाई पड़ रहा है.

हर कोई चाहता है कि पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन, पूजा पाठ और आराधना से हो, ताकि घर में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आ सके. हम पूरे परिवार के साथ साल के पहले दिन भगवान का दर्शन करने आते हैं. इस साल बहुत भीड़ दिख रही है. लोगों में आस्था बढ़ी है : करुणा गुप्ता, श्रद्धालु

नए साल को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. भगवान से मनोरथ पूरा करने की मंगलकामना करते हैं : शैलेंद्र रिछारिया, श्रद्धालु

लोगों में दिख रहा बहुत उत्साह : श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि नए साल पर लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है. सभी चाहते हैं कि नया साल नई खुशियां, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आते हैं.

Advertisements