अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. देश का नया स्वास्थय मंत्री चुने जाने के बाद वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में उनका एक पुराना बयान दोबारा सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने भारत की अपनी यात्रा का जिक्र किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट कैनेडी ने इस साल की शुरुआत में दावा किया था कि 2010 में भारत के दौरे के दौरान उनके दिमाग में कीड़ा घुस गया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि भारत में अधपका पॉर्क खाने की वजह से ऐसा हुआ था.
उन्होंने कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा था कि वह किसी प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए भारत गए थे लेकिन शायद भारत में अधपका पॉर्क खाने की वजह से उन्हें ब्रेनवॉर्म हो गया था, जिसे शुरुआत में डॉक्टरों ने ट्यूमर समझा. उनका कहना है कि इसकी वजह से उनकी सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित हुई थी.
खाने-पीने के शौकीन हैं रॉबर्ट कैनेडी
रॉबर्ट ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें टूना फिश सैंडविच बहुत पसंद है और वह इसे रेगुलर खाते हैं. हालांकि, बाद में कैनेडी ने साफ किया था कि फूड प्वॉइजनिंग की वजह से ऐसा हुआ था कि ना कि ब्रेनवॉर्म की वजह से.
एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को दुनियाभर में वैक्सीन का कट्टर विरोधी माना जाता है. उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और अन्य बीमारियां होने का खतरा हो सकता है.
ट्रंप ने अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए कैनेडी के नाम का ऐलान करते हुए कहा था कि किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है. इस मामले में स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी. यह विभाग यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा कि सभी अमेरिकी नागरिकों को खतरनाक केमिकल, कीटनाशकों, दवाओं और खाने में मिलाए जाने वाले उन पदार्थों से सुरक्षा मिले, जिनकी वजह से आज हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है.
उन्होंने कहा कि रॉबर्ट कैनेडी इन विभागों में फिर से वैज्ञानिक शोध के उच्च मानदंड स्थापित करेंगे और पारदर्शिता लाएंगे, ताकि लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निपटा जा सके और अमेरिका को फिर से महान और स्वस्थ बनाया जा सके.
ट्रंप का कहना है कि लंबे समय से फूड इंडस्ट्री और दवा कंपनियां अमेरिका का गला घोंट रही है. ये कंपनियां धोखे और दुष्प्रचार का सहारा लेकर कमाई कर रहे हैं. लेकिन अब हम इस पर लगाम लगाएंगे और अमेरिका को फिर से महान और हेल्थी बनाएंगे.
क्यों हो रहा कैनेडी की नियुक्ति का विरोध?
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर रॉबर्ट कैनेडी की नियुक्ति के ऐलान के तुरंत बाद से ही इस फैसले पर उंगली उठाई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने ऐसे शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. वह एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अब उस शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. जिस शख्स को अमेरिका में एंटी वैक्सीन कार्यकर्ता माना जाता है.
कौन हैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर?
रॉबर्ट कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे प्रबल एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट हैं. उनका संबंध दुनिया के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से है. वह अमेरिका के दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ. कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. वह 2024 राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे थे लेकिन बाद में राष्ट्रपति पद के लिए खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था