राजसमंद शहर में हैप्पी चाईल्ड केयर हॉस्पीटल के डॉ. अशोक कुमावत पर मरीज के पिता ने लाठी से हमला कर दिया. घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया. वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी ने पूछताछ में डॉक्टर पर हमले की हैरान करने वाली वजह बताई है.
राजस्थान के राजसमंद शहर के निजी चाइल्ड अस्पताल में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर लाठी से हमला कर दिया. व्यक्ति के बेटे की तबीयत खराब थी और वह उसे अस्पताल में दिखाना आया था. आरोपी युवक की डॉक्टर से मामूली बहस हो गई. इसी बात से वह इतना नाराज हुआ कि घर से लाठी लाकर डॉक्टर पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि डॉक्टर ने आरोपी युवक के लाठी के वार को रोक लिया.
घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया. वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों के साथ आए लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. हमला करते समय पास में डॉक्टर की 7 वर्षीय बेटी भी चेंबर में मौजूद थी. जब उसने पिता पर हमला होते हुए देखा तो वह दशहत में आ गई. पूरी घटना डॉक्टर के चैंबर में लगे CCTV में कैद हो गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
राजसमंद शहर में हैप्पी चाईल्ड केयर अस्पताल में डॉ. अशोक कुमावत बीमार बच्चों का इलाज करते हैं. कांकरोली निवासी भेरू उर्फ और रवि वैष्णव अपने बेटे को दिखाने के लिए अस्पताल लेकर आया था. बच्चे को दिखाते समय उसकी डॉक्टर से बहस हो गई. रवि अपने बेटे को लेकर चला गया. वह घर पहुंचा और करीब दो घंटे बाद वहां से लाठी उठाकर वापस अस्पताल पहुंच गया.
रवि हाथ में लाठी लेकर डॉक्टर के चैंबर में घुस गया. उसने अचानक लाठी से डॉक्टर पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से डॉक्टर घबरा गए उन्होंने फुर्ती से लाठी के वार को रोक कर उसे पकड़ लिया. अंदर चैंबर में हंगामे का शोर बाहर पहुंचा तो अस्पताल स्टाफ और वहां मौजूद अन्य लोग अंदर आ गए. उन्होंने रवि को दबोच लिया. वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. डॉक्टर की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह अपने बेटे को दिखाने आया था. उस समय उसने कहा था कि उसके घर में भी डॉक्टर है तो वहां मौजूद डॉक्टर अशोक कुमावत ने उन्हें कहा कि उनको दिखा देते. बस यही बात उसको बुरी लग गई और उसने डॉक्टर को मारने की ठान ली.