क्या संघर्ष शुरू होने पर रो रहे भारतीय सैनिक, PAK ने महिला पायलट को पकड़ा- PIB फैक्ट चेक में जानें सच्चाई

भारत के साथ पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गलत जानकारी साझा की जा रही है. एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि संघर्ष शुरू होने पर भारतीय सैनिक अपने पोस्ट से भाग रहे हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है. PIB फैक्ट चेक की टीम इन कई वायरल पोस्ट पर फैक्ट चेक करके सच्चाई सामने लेकर आई है.

Advertisement

सोशल मीडिया X पर एक वीडियो पोस्ट में दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेज होने पर भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपने पोस्ट तक छोड़कर भाग रहे हैं. फैक्ट चेक की टीम ने बताया कि यह वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और यह भारतीय सेना से संबंधित नहीं है.

क्या संघर्ष शुरू होने पर रो रहा है जवान?

फैक्ट टीम के अनुसार, इस वीडियो में एक प्राइवेट डिफेंस कोचिंग संस्थान के छात्र भारतीय सेना में चयन पर जश्न मना रहे हैं. वीडियो में दिख रहे युवा कथित तौर पर सेलेक्शन होने की खबर पाकर खुशी से भावुक हो गया और रोने लगा.

एक अन्य फेक पोस्ट में बताया गया कि अलजजीरा ने अपने पोस्ट में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर एयरपोर्ट के पास के करीब 10 धमाके हुए हैं. फैक्ट चेक टीम ने इस खबर को गलत बताया. पीआईबी ने अपने पोस्ट में कहा कि प्रामाणिक जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक स्रोतों पर ही विश्वास करें. फेक और भ्रम पैदा करने वाले इन झूठे दावों पर विश्वास न करें.

इसी तरह जयपुर एयरपोर्ट पर भी धमाकों को लेकर दावा किया गया. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को भी गलत करार दिया.

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन से हमला!

फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल उस पोस्ट के बारे में सच्चाई बताई जिसमें यह दावा किया गया कि भारत के कई पोस्ट को धमाकों में तबाह कर दिया गया है. फैक्ट चेक करने वाली टीम ने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की किसी भी गतिविधि से जुड़ा हुआ नहीं है. यह वीडियो मूल रूप से 15 नवंबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.

इसी तरह यह भी दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई एयरलाइन मार्ग पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. जबकि फैक्ट चेक टीम ने कहा कि यह दावा फेक है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने परिचालन वजहों से दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंर्फोमेशन रीजन के भीतर एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट के 25 खंडों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि बढ़ा दी है.

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि भारत की ओर से ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया गया है. जबकि फैक्ट चेक टीम ने बताया कि यह दावा फर्जी है. सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के मकसद से ऐसे यह किया जा रहा है. कृपया इन चीजों से सतर्क रहें. ऐसे वीडियो फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह भी दी.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने अपने एक पोस्ट में आगाह करते हुए बताया कि ऑनलाइन के जरिए झूठा दावा प्रसारित किया जा रहा है. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा किए गए साइबर हमले से भारत का 70% बिजली ग्रिड खराब हो गया है. जबकि यह दावा पूरी तरह से गलत है.

भारतीय महिला पायलट को पाक ने पकड़ा

फैक्ट चेक टीम ने ‘क्या हिमालय में भारतीय वायुसेना के 3 जेट क्रैश हुए’ को लेकर हकीकत बताई. टीम ने बताया कि यह दावा भी गलत है. कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट इस तरह का झूठा दावा कर रहे हैं कि हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन फाइटर जेट क्रैश हुए हैं. जो फोटो दिखाई जा रही है वो बहुत पुरानी फोटो है, यह साल 2016 की तस्वीर है.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि एक भी भारतीय महिला वायुसेना पायलट को पकड़ा नहीं गया है. पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल इस तरह का दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. लेकिन यह दावा फर्जी है.

Advertisements