पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, अद्रिता सरकार टॉपर बनीं – देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स result.wbbsedata.com, wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहीं से छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर छात्र इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो वो डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं में अद्रिता सरकार ने टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर अनुभव बिस्वास और सौम्या पाल और तीसरे नंबर पर इशानी चक्रवर्ती हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं टॉपर अद्रिता सरकार उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने परीक्षा में 700 में से 696 यानी 99.43 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं, मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर के छात्र अनुभव बिस्वास और बांकुरा हाई स्कूल की छात्रा सौम्या पाल ने संयुक्त रूप से 694 यानी 99.14 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि तातुलपुर सरोजबाशिनी बालिका विद्यालय की छात्रा इशानी चक्रवर्ती ने 693 यानी 99 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

66 छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह

इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है. पिछले साल कुल 86.31 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि इस साल का पासिंग प्रतिशत 86.56 फीसदी है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, इस साल कुल 66 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. वहीं, जिले की बात करें तो इस साल पश्चिम बंगाल का कलिमपोंग जिला टॉपर बना है, जहां से कुल 96.09 प्रतिशत छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं में पास हुए हैं, जबकि 96.4 फीसदी के साथ पूर्वी मेदिनापुर दूसरे नंबर पर और 92.3 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कोलकाता तीसरे नंबर पर है.

वेबसाइट डाउन होने पर कैसे देखें रिजल्ट?

छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल में अपना रोल नंबर WB टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा. इसके थोड़ी ही देर बाद रिजल्ट आपके मैसेज बॉक्स में आ जाएगा, जिसे आप चेक कर सकते हैं. जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं और अगर वो अपना पेपर दोबारा चेक करवाते हैं तो उन्हें पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2021 में बना था रिकॉर्ड

पिछले साल यानी 2024 में भी पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे 2 मई को ही घोषित किए गए थे. तब कुल 9,23,013 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और उनका पासिंग प्रतिशत 86.31 फीसदी रहा था, जबकि 2023 में पासिंग प्रतिशत 86.15 फीसदी रहा था. साल 2021 में तो पश्चिम बंगाल बोर्ड ने रिकॉर्ड ही बना दिया था. तब 10वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा था यानी सभी छात्र परीक्षा में पास हो गए थे.

Advertisements