Left Banner
Right Banner

पश्चिम बंगाल: बर्धमान में ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर, 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब यात्रियों से भरी एक निजी बस तेज़ रफ्तार में सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. हालांकि, हादसे की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

घटना की सूचना मिलते ही बर्धमान जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग किया गया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज़ रफ्तार इस भीषण दुर्घटना की बड़ी वजह हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement