पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के एक बयान से राज्य में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. हकीम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर अल्लाह ने चाहा तो एक दिन मुसलमान बहुमत में होंगे. हकीम के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा है कि हकीम शरिया की तरफ इशारा कर रहे हैं.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के नगर निगम मामलों और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह बात अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कही है. माइनॉरिटी छात्रों को संबोधित करते हुए हकीम ने कहा,’पश्चिम बंगाल में हम (मुसलमान) 33 प्रतिशत और पूरे देश में 17 प्रतिशत हैं. हम संख्या के हिसाब से अल्पसंख्यक हो सकते हैं, लेकिन अल्लाह की रहमत से हम सशक्त हो सकते हैं.’
VIDEO में देखें, मंत्री ने क्या कहा…
"By the grace of Allah, we will become the majority demographic in India." : Firhad Hakim, Mayor of Kolkata and TMC's West Bengal Minister, says
We belong to a community that makes up 33% of Bengal but only 17% of India… we are called a minority community but With Allah's… pic.twitter.com/xDiKiQgyuH
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 14, 2024
‘मोजोरिटी से भी मेजोरिटी हो जाएंगे’
फिरहाद हकीम ने आगे कहा,’हम इतने सशक्त हो सकते हैं कि हमें न्याय के लिए मोमबत्ती जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम ऐसी स्थिति में होंगे, जहां न्याय के लिए हमारी आवाज सुनी जाएगी. हमें माइनॉरिटी कहा जाता है. लेकिन हम खुद के बारे में ऐसा नहीं सोचते हैं. अगर अल्लाह की रहमत और तालीम हमारे साथ है तो एक दिन हम मेजोरिटी से भी ज्यादा मेजोरिटी हो जाएंगे.’
मोमबत्ती से नहीं मिलेगा जस्टिस: हकीम
ममता सरकार के मंत्री ने कहा,’हमारी कॉम (आबादी) मोमबत्ती लेकर वी वॉन्ट जस्टिस करते हुए जुलूस निकालती है. लेकिन मैं कहता हूं कि मोमबत्ती हाथ में लेकर जस्टिस मांगने से जस्टिस नहीं मिलेगा. अपना रुतबा और अपनी औकात उस जगह पर ले जाओ, जहां पर तुम खुद जस्टिस दे पाओ.’
कानून हाथ में लेने की बात कर रहे हकीम: BJP
Pure venom from the Kolkata Mayor, TMC’s Firhad Hakim openly inciting communal hatred and pushing a dangerous agenda.
This isn’t just hate speech — it’s a blueprint for creating a Bangladesh-type situation in India.
Why is the INDI Alliance silent? I challenge them to voice… pic.twitter.com/jIhvVrQTAJ
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 14, 2024
फिरहाद हकीम के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम अपने हाथों में जस्टिस लेने की बात कर रहे हैं. संभवता वह शरिया कानू की तरफ इशारा कर रहे हैं.’
बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने हकीम के बयान की आलोचना करते हुए कहा,’हकीम सुझाव दे रहे हैं कि पश्चिम बंगाल और भारत में जल्द ही मुस्लिम बहुसंख्यक हो जाएंगे. हकीम का दृष्टिकोण मुसलमानों को न्याय अपने हाथों में लेने का संकेत देता है.’