होली पर बंगाल में हिंसा, नंदीग्राम में तोड़ीं मूर्तियां, बीरभूम में पथराव, 3 दिन तक इंटरनेट बंद

पश्चिम बंगाल में 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर अशांति देखने को मिली है. नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदप अधिकारी का आरोप है कि शुक्रवार 14 मार्च 2025 को उनके निर्वाचन क्षेत्र में मूर्ति खंडित करने की एक घटना सामने आई है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

मूर्तियों के साथ तोड़फोड़

अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में लिखा,’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. नंदीग्राम ब्लॉक 2 के अमदाबाद इलाके के कमालपुर में स्थानीय निवासी पिछले मंगलवार से ही पूजा-अर्चना कर रहे थे, लेकिन जब पूजा और राम नारायण कीर्तन निर्बाध रूप से जारी रहा, तो कुछ लोगों ने श्री राम के नाम का जाप बर्दाश्त नहीं किया और स्थल पर तोड़फोड़ की और मूर्तियों को अपवित्र कर दिया.’

उन्होंने कहा,’ बरुईपुर, जादवपुर और मुर्शिदाबाद समेत पूरे प्रदेश में इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा, ममता बनर्जी की पुलिस ने बंगाल के कुछ हिस्सों में होली  समारोह पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में पीछे हट गई. प्रवक्ता ने आगे कहा,’ सनातनियों में व्यापक आक्रोश है, लेकिन इस कठिन समय में भाजपा बंगाल उनके साथ मजबूती से खड़ी है. हम ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाने की अनुमति कभी नहीं देंगे.’

बीरभूम में इंटरनेट ठप

पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए बीरभूम जिले के सैंथिया शहर में कम से कम 5 ग्राम पंचायत वाले इलाकों में 17 मार्च 2025 तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह कदम अफवाहों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है. बता दें कि बीरभूम में एक पत्थरबाजी की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात की गई है. यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

Advertisements
Advertisement