पश्चिम चम्पारण: समीर होंडा ने लांच किया नए लुक में 125 सीसी का होर्नेट बाइक, सांसद संजय जायसवाल, डायरेक्टर अमिताभ चौधरी हुए शामिल

पश्चिम चम्पारण/बेतिया:  शहर में स्थित प्रेक्षा गृह में समीर होंडा ने सीबी 125 होर्नेट तथा शाइन 100 डीएक्स का लॉन्च किया. होंडा सीबी 125 के लॉन्चिंग के अवसर पर सांसद संजय जयसवाल, विधायक उमाकांत सिंह, समीर होंडा के डायरेक्टर अमिताभ चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कर इस नई बाइक का उद्घाटन किया गया. लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद भोजपुरी स्टार गोलू राजा ने अपने मधुर गानों से ग्राहकों का दिल जीत लिया. वहीं बिहारी टार्जन नाम से मशहूर राजा यादव ने 125 सीसी हॉरनेट बाइक चलाकर ग्राहकों का दिल जीत लिया. आपको बता दें 125 सीसी सेगमेंट में स्टाइलिश बाइक्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए होंडा ने इस बाइक को अच्छी डिजाइन में उतारा है.

Advertisement1

समीर होंडा के डायरेक्टर अमिताभ चौधरी ने बताया सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स लॉन्च की गई हैं. नई होंडा सीबी 125 हॉर्नेट की कीमत 1,12,000 रुपये (विशेष प्रारंभिक ऑफर) रखी गई है, जबकि शाइन 100 डीएक्स की कीमत 74,100 रुपये तय की गई है.सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं. कंपनी ने दोनों मोटरसाइ‌किलों की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। नई पीढी के सवारों को ध्यान में रखते हुए सीबी 125 हॉर्नेट को तैयार किया गया है, जो अपने स्पोर्टी अंदाज़ और रोमांचक परफ़ॉर्मेंस के साथ ‘राइड योर रिज़’ की भावना को दर्शाती है. वहीं शाइन 100 डीएक्स अपने उन्नत फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है. एजेंसी के मैनेजर संजय कुमार ने बताया होंडा सीबी 125 हॉर्नेट आक्रामक स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड. इसमें सेगमेंट में पहली बार सुनहरे यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं.

साथ ही इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ-सक्षम होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स तक आसान पहुंच मिलती है. यह चार शानदार रंगों में उपलब्ध है पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक. ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए शाइन 100 डीएक्स को डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है, जो रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसी जानकारियाँ प्रदर्शित करता है। नई शाइन 100 डीएक्स के केंद्र में 98.98 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ओबीडी2बी मानक वाला इंजन है, जिसमें होंडा की भरोसेमंद ईएसपी (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) तकनीक दी गई है। यह इंजन 5.43 कि. पावर और 8.04 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisements
Advertisement