पश्चिम चम्पारण/बेतिया: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश ने नगर निकाय प्रकोष्ठ को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राहुल कुमार को प्रदेश सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व वे क्षेत्रीय प्रभारी के रूप में पार्टी की गतिविधियों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते रहे हैं. उनकी सक्रियता और संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी प्रदान की है. नई जिम्मेदारी मिलने के उपरांत राहुल कुमार ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को पहचानती है और उन्हें अवसर प्रदान करती है.
मुझे प्रदेश स्तर का दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. राहुल कुमार ने इस दायित्व के लिए विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जयसवाल, संगठन मंत्री भिखू भाई दलसानिया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जयसवाल, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी तथा पटना के पूर्व महापौर एवं प्रदेश संयोजक संजय कुमार का धन्यवाद किया. आगे उन्होंने यह भी कहा कि नगर निकाय प्रकोष्ठ संगठन का अहम अंग है, जिसका सीधा जुड़ाव शहरों और नगरों के कार्यकर्ताओं एवं जनता से है. आने वाले समय में वे कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल और समन्वय स्थापित कर संगठन की गतिविधियों को गति देंगे और पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे. राहुल कुमार की इस नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है.
उप मेयर गायत्री देवी,नगर निकाय के जिला संयोजक केशव राज सिंह,विनोद चौहान,रिंकी गुप्ता,मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,राहुल चतुर्वेदी,अभिषेक सर्राफ,अशोक यादव, रामेश्वर राम,पंकज चौधरी,छोटे सिंह सहित अनेक सामाजिक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में नगर निकाय प्रकोष्ठ और अधिक सक्रिय और प्रभावी होगा.बता दे कि राहुल कुमार लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया है. उनकी कार्यशैली और जनसंपर्क क्षमता ने उन्हें संगठन के हर स्तर पर लोकप्रिय बनाया है.अब प्रदेश सह-संयोजक के रूप में उनका लक्ष्य पार्टी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को साकार करना होगा.