Vayam Bharat

पश्चिम रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, उत्तर प्रदेश जाने वालों को मिलेगा फायदा, देखिए टाइम टेबल

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण साझा किया है.

Advertisement

1- ट्रेन संख्‍या 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]
ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक चलेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा किला, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बारा बांकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

2- ट्रेन संख्‍या 09195/09196 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]
ट्रेन संख्‍या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.45 बजे मऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को मऊ से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं.

इन ट्रेनों की बुकिंग 13 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.

Advertisements