Vayam Bharat

वेस्टर्न रीजनल मीटिंग: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अधोसंरचना विकास में बिल्डर्स की भूमिका पर दिया बयान

भोपाल : मध्यप्रदेश के‌ उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि अधोसंरचना विकास का लाभ जनमानस को प्राप्त हो उनकी जीवनशैली में सुधार हो, क्षेत्र का विकास हो इसके लिये आवश्यक है कि कार्य गुणवत्ता से और समय-सीमा में पूर्ण किये जायें.

Advertisement

बिल्डर्स की भूमिका अहम

राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इसके लिये अधोसंरचना क्षेत्र में कार्य कर रहे बिल्डर्स की भूमिका अहम है. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में आज हर क्षेत्र में अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तेज गति से आगे बढ़ रहे देश में सभी वर्गों की सहभागिता है. सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा. उप मुख्यमंत्री शुक्ल होटल मेरियट भोपाल में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की 3rd वेस्टर्न रीजनल मीटिंग 2024-25 का शुभारंभ किया.

 

तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था

उप मुख्यमन्त्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि आज हम विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. विश्वस्तरीय अधोसंरचना का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़कें 2-लेन से 4-लेन, 4-लेन से 8-लेन हो रही हैं. एयरपोर्ट विकसित हो रहे हैं. सिंचाई के साधनों का विकास हुआ है, नहरों का वृहद नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.

केन-बेतवा रिवर लिंक परियोजना पर बात करते हुए राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि परियोजना से जल संसाधन के सदुपयोग से समृद्धि की नई गाथा लिखी जा रही है. उन्होंने कहा आज न इच्छाशक्ति की कमी है, न संसाधनों की. वर्ष-2047 तक हम शीर्ष पर हों इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कांफ्रेंस की सफलता की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में शासन से सहयोग के विषयों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की स्मारिका का विमोचन किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

Advertisements