Left Banner
Right Banner

अखिलेश यादव ने क्या कहा दूरभाष पर? बाँसडीह विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं में मची खलबली, सत्ता पक्ष ले रहा चुटकी

 

बलिया: समाजवादी पार्टी बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह के द्वारा जारी किए गए एक पत्र ने बाँसडीह विधानसभा सभा से 2027 की तैयारी कर रहे सपा कार्यकर्ताओं की नींद उड़ा दी है.

आप को बतादें कि 2027 में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारी सभी दल के संभावित प्रत्याशी कर रहे है वही सपा के कई कार्यकर्ता बाँसडीह विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है इसी बीच उदय बहादुर के द्वारा जारी किए एक पत्र पार्टी में खलबली मचा दिया है वहीं सत्ता पक्ष नेताओं को सपा पर तंज कसने का मौका भी मिल गया है. 

जारी किए गए पत्र में बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट किया गया है कि पार्टी की पिछली क्षेत्रीय मासिक बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूरभाष के द्वारा अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि विधान सभा क्षेत्र में पार्टी पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी के नेतृत्व में ही संघर्ष कर आगे चुनाव लड़ेगी ऐसे में आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसी भी व्यक्ति के बात में आए बिना पार्टी को मजबूती से 2027 के चुनाव हेतु तैयार करे. 

क्षेत्रीय अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने पत्र में बिना किसी के नाम का उल्लेख किए ही पार्टी का झण्डा लगाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी करने वाले को पार्टी विरोधी करार दिया.

यही नहीं उन्होंने कहा हैं कि ये तथा कथित लोग पार्टी का हमेशा से विरोध करते आ रहे है और पी डी ए विरोधी मानसिकता के है ऐसे लोग पार्टी के साधारण सदस्य तक नहीं है और पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ 2017 के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी बन कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अपशब्द बोले है. ऐसे लोगों से पार्टी कार्यकर्ताओं को दूर एवं सावधान रहने की आवश्यकता हैं. 

Advertisements
Advertisement