सुपौल: एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. 2025 सुपौल और बिहार के लिए विशेष है. कई योजनाएं इस वर्ष पूरी हो जाएगी. खासकर रेल मामले में सुपौल के साथ जो नाइंसाफी हुई है जल्द ही यह जिला रेल मुक्त से रेल युक्त हो जाएगा. यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का.
वे स्थानीय सत्येंद्र सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे. बोले कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव एक बार फिर नीतीश कुमार की अगवाई में लड़ा जाएगा. अब चुनाव का माहौल बन चुका है. ऐसी स्थिति में राजद के लोग जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं उसमें हताश और निराश दिख रहा है. कहा कि लालू जब तक हैं तब तक ही राजद है. इसके बाद यह पार्टी कई टुकड़ों में बट जाएंगी.
चुनाव को देखते हुए उनके लोग भ्रम पैदा करने के लिए नीतीश जी का नाम ले रहे हैं ताकि कुछ नेता उसके यहां दस्तक दे. जबकि एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है. एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, रामकुमार राय, संतोष प्रधान, विजय पासवान, राहुल झा, महेश देव समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे.