सांसद पप्पू यादव ने पीएम मोदी के कान में आखिर क्या कहा? चर्चाओं का दौर तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया की धरती पर कई सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद थे. इसी बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को कान में धीरे से कुछ कहा. जिसके बाद सभा में मौजूद लोगों की नजर इस पर टिक गई.

खास बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री का विकास की परियोजनाओं के लिए धन्यवाद बोला. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में कई सारी और चीजों की जरूरत है जिसमें हाईटेक स्टेडियम प्रमुख है. इसके साथ ही आईटी हब और बाढ़ से बचने के लिए डैम की भी मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि जो कोई भी विकास करेगा मैं उसके साथ हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस इलाके में विकास का जो काम किया है उसका स्वागत है.

भाजपा के विरोधी माने जाते हैं पप्पू यादव

गौरतलब है कि राजनितिक रूप से पप्पू यादव भाजपा के विरोधी माने जाते हैं। बावजूद इसके पूर्णिया के कार्यक्रम में बतौर सासद उन्होंने हिस्सा लिया. उससे चुनाव के पहले कई तरह के सियासी कयासों को भी जन्म दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग भी पप्पू यादव के इस कदम को समझ नहीं पा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव कुछ नया कर सकते हैं.

नेपाल बार्डर से दो अत्याधुनिक ट्रेन

सीमांचल की जनता को नेपाल बार्डर से एक अमृत भारत और एक वंदे भारत की सौगात मिली है. स्थानिय निवासी कपिल प्रसाद ने कहा कि मैं 76 साल का हो चुका हूं. पहली बार इस इलाके में इतनी बढ़िया ट्रेन का परिचालन हो रहा है. उम्र के इस पड़ाव में मैं इसे देखने आया हूं.

वन्दे भारत का एडवांस रैक

नेपाल बार्डर से जो ववंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई है. वह वन्दे भारत का सबसे एडवांस रैक है. इसमें काफी अत्याधुनिक पुश बैक सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही वह तमाम तकनीक सिस्टम को लगाया गया है जिसकी वजह से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जाना जाता है.

Advertisements
Advertisement