बिहार के दरभंगा जिला प्रशासन लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सीआरपीसी 163 के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करेगा. डीएम दरभंगा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसके बारे में जानकारी दी. दरअसल, राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे.
राहुल गांधी को वहां जाने की इजाजत नहीं थी. पुलिस ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की. बिहार कांग्रेस के दावों के मुताबिक, दरभंगा जिला प्रशासन ने उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी थी. राहुल गांधी ने कहा कि मैं दिल्ली से आपसे मिलने आया हूं. मेरी कोशिश थी कि मैं आपसे बात करूं और आप मुझसे अपनी बात कहो. मगर प्रशासन ने मुझे पूरी तरह से रोकने की कोशिश की. उन्होंने रास्तों को रोककर रखा, लेकिन मैं पीछे के रास्ते से आपसे बात करने के लिए आ गया.
मुझे रोकने की कोशिश की मगर वो रोक नहीं पाए
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की. लेकिन वे मुझे रोक नहीं पाए क्योंकि आपकी सत्ता मुझ पर नज़र रख रही है. हमने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जनगणना करानी होगी. आपके दबाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में जाति जनगणना की घोषणा की.
राहुल गांधी ने कहा कि आपके दबाव से डरकर उन्होंने संविधान को अपने माथे पर रख लिया. लेकिन उनकी सरकार लोकतंत्र, संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. यह अडानी-अंबानी की सरकार है, आपकी नहीं… मैं गारंटी देता हूं कि जैसे ही भारत और बिहार में हमारी सरकार बनेगी और जो आप चाहते हैं वो सब लागू करेंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोर्स शेयर करते हुए लिखा कि नीतीश जी और मोदी जी, रोक सको तो रोक लो – जातिगत जनगणना की आंधी सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोज़गार की क्रांति लाकर रहेगी