केवी की महिला टीचर ने बिहार को लेकर क्या कहा कि हो गईं सस्पेंड? जानिए पूरा मामला..

बिहार में एक केंद्रीय विद्यालय की महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है, टीचर पर आरोप है कि उसने बिहार के बारे में अपशब्द कहे थे. दरअसल वह अपनी पोस्टिंग बिहार में होने को लेकर परेशान थी. हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके आधार पर ही शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

यह कार्रवाई बिहार के जहानाबाद में स्थित केंद्रीय विद्यालय में तैनात महिला टीचर दीपाली पर की गई है. दीपाली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रही हैं कि मेरी पोस्टिंग बिहार में क्यों की गई है. इसके बाद वह बिहार के बारे में आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग कर रही हैं.

दीपाली ने बिहार के बारे में क्या कहा?

वायरल वीडियो में दीपाली कहती नजर आ रही हैं कि पता नहीं मैंने क्या गलती की? मैं कोलकाता ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसी जगहों पर जाने को तैयार हूं, लेकिन बिहार नहीं. इसके अलावा एक और वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं कि भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन पाया, क्योंकि इसमें बिहार शामिल है.

समस्तीपुर सांसद ने उठाया था मुद्दा

वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने केवीएस यानी केंद्रीय विद्यालय संगठन को एक पत्र लिखा था. इसमें केवी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. शिक्षक पर कार्रवाई होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका आभार भी जताया. [

कहां की रहने वाली हैं दीपाली

जहानाबाद केवी से बिहार पर टिप्पणी को लेकर सस्पेंड की गईं दीपाली मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. पिछले दिनों उन्होंने केवी में टीचर के लिए अप्लाई किया था, जिसमें उन्हें बिहार के जहानाबाद में पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद से ही वह अपनी पोस्टिंग को लेकर लगातार नाराजगी जताती रही थीं.

डीएम ने दिए जांच के आदेश

दीपाली के वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्रिंसिपल ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी थी. इसके बाद डीएम अलंकृता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद विभाग ने भी एक्शन लेते हुए महिला टीचर को निलंबित कर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisements