ओडिशा के गंजम में रामायण नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले एक शख्स ने स्टेज पर सबके सामने जो किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया. 45 साल का अभिनेता नाटक में राक्षस का किरदार निभा रहा था. ऐसे में उसने मंच पर ही एक जीवित सुअर का पेट फाड़ दिया और उसका मांस खाने लगा. इस घिनौनी हरकत को देख लोग चिल्ला उठे. कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना से ओडिशा में आक्रोश फैल गया. सोमवार को विधानसभा में भी इसकी निंदा की गई. अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा 24 नवंबर को हिन्जिली पुलिस थाना क्षेत्र के रालाब गांव में हुए नाटक के आयोजकों में से एक को भी पशुओं से क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इसी नाटक में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए थिएटर समूह ने सांपों का भी प्रदर्शन किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बीजेपी नेता ने की निंदा
सत्तारूढ़ भाजपा सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
क्या बोले वन अधिकारी?
बेरहामपुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, ‘हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांपों को दिखाया था. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने हालांकि गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया. राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देश में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था. उधर, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हुआ. यूजर्स ने यह देख आपत्ति जताई. कुछ लोगों ने तंज के तौर पर लिखा कि शायद एक्टर ने रियल एक्टिंग करने के लिए जानवर को ही मार दिया.