Left Banner
Right Banner

10 सालों में क्या किया?” संदीप दीक्षित ने क्यों केजरीवाल और मोदी को बताया एक जैसा?

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पर, नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक होने की वजह से आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तरफ से विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है. दिल्ली के लोगों को ये सारी बातें पता हैं. दोनों पार्टियों के लोग इसी एक बात को लेकर एक दूसरे पर चुनाव के पहले की विकास परियोजनाओं को लेकर भी सवाल उठाते रहते हैं.

लेकिन हैरान करने वाली बात है कि दोनों में से कोई भी इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा है कि ये सभी विकास परियोजनाएं पिछले 10 सालों में क्यों शुरू नहीं हुईं? एमसीसी लागू होने के कुछ दिन पहले ही ऐसा क्यों किया जा रहा है? सबकुछ चुनाव के कुछ समय पहले ही क्यों ऐसा किया जाता है. सालों से विकास को नजरअंदाज करने वालों को चुनाव के पहले ही विकास की बातें याद आती हैं.

मेरे पास बांटने के लिए पैसे नहीं हैं

नई दिल्ली में किसी भी पार्टी का कैंडिडेट आए हमें कोई दिक्कत नहीं है. यहां पर तो कुछ पार्टियां पैसे भी बांट रही हैं, लेकिन हम तो इन्हें बार-बार विकास के नाम पर चुनाव लड़ने को कहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास न तो एनजीओ है और न ही पैसा है कि मैं किसी को भी बाटूं. मैं तो काम के दम पर चुनाव लड़ूंगा. शीला जी का दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए किया गया काम, साथ मौजूदा समय में हमारी तरफ से उठाए गए कदम पर मैं चुनाव लड़ूंगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नाकामियों पर चुनाव लड़ेगी. दिल्ली ने एमसीडी को क्यों बर्बाद कर दिया? डीडीए ने पिछले 10 सालों में क्या काम किया है? नई दिल्ली में एनडीएमसी है, उसने 10 साल में ऐसा क्या काम किया है? केजरीवाल जी ने तो कुछ किया ही नहीं तो जाहिर तौर पर उनसे बहुत से सवाल पूछे जाएंगे. केजरीवाल जी गलती से कभी कभी अपना रूप बाहर दिखा देते हैं. जहां काम किया वहां से तो भाग आए दूसरी जगह चुनाव लड़ने के लिए.

Advertisements
Advertisement