Vayam Bharat

‘गोमांस खाना इस्लाम में… ‘, पाकिस्तान पहुंचे जाकिर नाइक ने भारत और बीफ बैन को लेकर क्या कहा?

भारत में मोस्ट वांटेड विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक सोमवार को पाकिस्तान पहुंचा है. पाकिस्तान में नाइक का जोरदार स्वागत हुआ और उसने कई मंत्रियों समेत पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामलों के मंत्री मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात भी की है. इसी बीच नाइक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भारत में गोमांस के मुद्दे पर बात करता दिखा है.

Advertisement

जिओ टीवी के पत्रकार इरफान सिद्दीकी ने नाइक से भारत के कई राज्यों में गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या मुसमलानों को इसका सम्मान करना चाहिए. जवाब में नाइक ने कहा कि इस्लाम के मुताबिक, गोमांस खाना फर्ज नहीं है इसलिए अगर गोमांस खाने पर प्रतिबंध को लेकर कोई कानून है तो उसका सम्मान होना चाहिए. नाइक ने कहा, ‘इस्लामिक शरीयत ये कहती है कि आप जिस मुल्क में रह रहे हैं, उस मुल्क के कानून का सम्मान करें जब तक कि वो कानून अल्लाह और अल्लाह के रसूल के खिलाफ न जाए. उदाहरण के तौर पर अगर कोई मुल्क पाबंदी लगाता है कि नमाज मत पढ़ो…नमाज पढ़ना इस्लाम में फर्ज है तो आप इस कानून को मत मानिए. लेकिन गाय का गोश्त खाना इस्लाम में फर्ज नहीं है और अगर कोई पाबंदी लगाता है तो हमें कानून का सम्मान करना चाहिए.’

जाकिर ने गोमांस खाने को लेकर अपनी व्यक्तिगत राय बताते हुए आगे कहा, ‘गोमांस पर प्रतिबंध एक राजनीतिक मुद्दा है क्योंकि इसे हिंदू भी खाते हैं… वो नॉनवेज भी खाते हैं, मटन भी खाते हैं, बीफ (गौमांस) भी खाते हैं…उनकी किताबों में लिखा हुआ है.’

जाकिर ने कहा कि गोमांस पर प्रतिबंध का मुद्दा पॉलिटिकल है. उसने कहा, ‘कई राज्यों में पहले से ही गोमांस पर प्रतिबंध है और अब कई और राज्यों ने भी इस पर बैन लगाया है. कुछ देशों में कानून है कि अगर आप गोमांस खाएंगे तो पांच साल की सजा होगी…सोचिए अगर आप किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हैं तो आपको तीन साल की सजा होती है…गोमांस खाएंगे पांच साल की सजा. मेरा मानना है कि इसका कोई लॉजिक नहीं है.’

शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर पाकिस्तान पहुंचा है नाइक

जाकिर नाइक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर अपने बेटे फारिक जाकिर नाइक के साथ पाकिस्तान पहुंचा है. नाइक 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान में रहेगा और इस दौरान वो इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में इस्लामिक उपदेश देगा.

नाइक पर भड़काऊ भाषण, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ाना देने समेत कई आरोप हैं. 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम ब्लास्ट में उसका नाम सामने आया था. एक हमलावर ने बताया था कि वो जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित था. इसके बाद नाइक परिवार के साथ भारत से भाग गया. अब वो मलेशिया में रह रहा है.

पाकिस्तान जाने से पहले नाइक ने भारत को लेकर क्या कहा?

पाकिस्तान जाने से पहले जाकिर नाइक का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें वो भारत को लेकर बात करता दिखा. पाकिस्तान के यूट्यूबर नादिर अली से बातचीत में जाकिर नाइक ने कहा कि साल 2019 में उसके भारत वापस जाने की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं. साल 2019 में ही 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था.

भारत को लेकर जाकिर नाइक ने कहा, ‘भारत वापस जाना तो एकदम आसान नहीं है, वहां बाहर निकलना मुश्किल है. वो मेरे लिए रेड कार्पेट नहीं बिछाएंगे… वो कहेंगे कि अंदर आओ, जेल में बैठो… जाहिर है, मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, उनकी लिस्ट में तो नंबर वन आतंकवादी जाकिर नाइक है.’ नाइक ने दावा किया कि भारत में उस पर बहुत से इल्जाम लगाए गए लेकिन एक भी इल्जाम साबित नहीं हो पाया है.

Advertisements