Vayam Bharat

Indore: गर्लफ्रेंड, 10 लाख की डिमांड और गैंगरेप… फायरिंग रेंज में सेना के अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ आखिर हुआ क्या?

इंदौर के महू स्थित सेना की छावनी में इस समय माहौल काफी गरम है. यहां के दो ट्रेनी सैन्य अफसरों के साथ कुछ ऐसी घटना हुई, जिसने छावनी तक को हिलाकर रख दिया. दो दिन पहले दोनों सैन्य अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ फायरिंग रेंज में घू्मने गए थे. यहां आठ से 10 बदमाशों ने इनके साथ मारपीट और लूट-पाट की. आरोप तो यहां तक हैं कि सैन्य अफसरों की एक महिला मित्र के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इसे मामले में इंदौर पुलिस ने अभी तक सिर्फ दो बदमाशों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि छह अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. आइए जानते हैं सैन्य अफसरों के साथ हुई इस घटना की पूरी कहानी.

Advertisement

इंदौर से करीब 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित महू में सेना की छावनी है. वहीं 50 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण देहात थाना क्षेत्र के बडगोंदा में छोटा जाम गेट फायरिंग रेंज है. यहीं पर सेना के अधिकारी और जवानों को फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जाती है. यह फायरिंग रेंज काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है. अगल-बगल में पहाड़ हैं. इलाका काफी सुनसान है. परिदों के सिवा इंसान काफी कम ही दिखाई पड़ते हैं. चूंकि फायरिंग रेंज है तो आम लोगों का इसके आसपास आना भी वर्जित है, ताकि कोई अनहोनी न हो.

फायरिंग रेंज में घूमने आए थे दोनों सैन्य अफसर

सेना के अफसर और जवान ही छावनी से समय निकालकर यहां पर घू्मने आते हैं या फिर ट्रेनिंग पर आते हैं. बात बीते मंगलवार 10 सितंबर की है. रात के समय सेना के दो ट्रेनी अफसर अपनी-अपनी महिला मित्रों के साथ कैब बुक करके फायरिंग रेंज इलाके में घूमने आए हुए थे. फायरिंग रेंज में कार पार्क कर चारों लोग आपस में बातें करने लगे. कुछ समय बीतने के बाद इनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी इन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. अचानक से आठ से 10 बदमाश फायरिंग रेंज इलाके में दाखिल हुए. इनके हाथ में पिस्टल, चाकू और डंडा था.

बदमाशों ने 10 लाख रुपए की मांग की

आते ही इन लोगों ने सेना के अफसर और उनकी महिला मित्रों को घेर लिया. यह देख सेना के अफसरों ने विरोध किया और पूछा कि तुम लोग नो एंट्री वाले इलाके में कैसे आ गए हो? हालांकि बदमाश सेना के अफसरों के सवालों का जवाब देने के बजाय उल्टा उनसे ही मारपीट करने लगे. चूंकि बदमाश काफी संख्या में थे तो वह सैन्य अफसरों पर भारी पड़ गए. बदमाशों ने अफसरों और उनकी महिला मित्रों के पास से नकदी, पर्स और अन्य कीमती सामान लूट लिए. फिर एक अफसर और एक युवती को बंधक बना लिया. दूसरे अफसर और युवती से कहा कि जाओ 10 लाख रुपए लेकर आओ. जब तक 10 लाख रुपए नहीं लाओगे, तब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा.

कमांडिंग अफसर को दी घटना की जानकारी

घबराया अफसर आनन-फानन में अपनी यूनिट में पहुंचा और कमांडिंग अफसर को घटना की जानकारी दी. अपने एक अफसर और उसकी महिला मित्र के कैद में होने की जानकारी मिलते ही छावनी में हड़कंप मच गया. फिर सैन्य अफसरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवानों की एक यूनिट मौके पर पहुंची. यहां पर देखा तो अफसर और उसकी महिला मित्र दोनों मौजूद थे, लेकिन कोई बदमाश दिखाई नहीं पड़ रहा था. जानकारी के मुताबिक, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से जंगल की तरफ भाग गए थे. पुलिस ने आनन-फानन में सैन्य अफसर और उसकी महिला मित्र को अपने कब्जे में लिया और थाने पहुंची.

सैन्य अफसर की महिला मित्र के साथ गैंगरेप

यहां बदमाशों द्वारा बंधक बनाए गए सैन्य अफसर ने पुलिस को जो बताया वो और भी चौंकाने वाला था. सैन्य अफसर ने आरोप लगाया कि साथी अफसर के लौटने में देरी होने पर बदमाश उसकी महिला मित्र को बंधक बनाने वाली जगह से दूर ले गए और गैंगरेप किया. एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि दोनों सैन्य अफसरों और उनकी महिला मित्रों को बुधवार सुबह 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ गैंगरेप किया गया था. ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार, दोनों सैन्य अफसरों के शरीर पर चोट के निशान थे. उन लोगों के साथ लूटपाट भी हुई थी.

राहुल गांधी ने MP सरकार पर साधा निशाना

एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है. पुलिस की टीमों ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य छह बदमाशों की भी जानकारी जुटा ली गई है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘X’ पर पोस्टर करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को जमकर घेरा और कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो अफसरों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मशार करने के लिए काफी है.

Advertisements