उत्तर प्रदेश के देवरिया से देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें भाभी सरेआम बीच सड़क पर अपने देवर को पीटती दिखी. महिला का बेटा भी उसके साथ मिलकर पिटाई कर रहा था. भाभी ने बेटे संग मिलकर देवर को लाठी डंडे से इतना पीटा कि वो बुरी तरह जख्मी हो गया.
बताया जा रहा है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौर कोठी बाबू टोला का रहने वाला मिट्ठू सिंह शराब पीने का आदी है. आय दिन शराब पीकर वो घर पर विवाद करता है. आज उसका अपनी भाभी रेखा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. रेखा ने फिर बेटे रौनक के साथ मिलकर मिट्ठू को लाठी डंडो से पीट डाला.
घायल युवक को ग्रामीणों ने किसी तरह भाभी और भतीजे के चंगुल से छुड़ाया. इस तरह उसकी जान बच पाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भिजवाया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. वहीं, आरोपी भाभी और भतीजे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मामले में जांच जारी है.
देवर-भाभी के वीडियो की Tv9 भारतवर्ष पुष्टि नहीं करता है. मगर ये वीडियो सोशल मीडिया से लेकर WhatsApp तक, हर कहीं वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मिट्ठू सिंह की अपनी भाभी से रंजिश चल रही है. उसी रंजिश को लेकर सोमवार की सुबह दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए. मारपीट होने लगी. इसी बीच भाभी ने अपने बेटे को भी बुला लिया. फिर दोनों मिलकर उसे पीटने लगे.
38 सेकंड का वीडियो वायरल
इस दौरान देवर की पिटाई करती भाभी और भतीजे का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो 38 सेकेंड के वीडियो में भाभी अपने बेटे के साथ देवर की पिटाई करते हुए दिख रही है. देवर खुद को बचाने का भरसक प्रयास कर रहा है, लेकिन वह उनकी पकड़ से छूट नहीं पा रहा है. भाभी और देवर की यह लड़ाई देख ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर बीच-बचाव किया. गांववालों ने किसी तरह देवर को भाभी और भतीजे छुड़ाकर बचाया.