पिछले साल अक्टूबर से गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई. जिसे लेकर माना जा रहा है कि यह तेजी आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि आज लार्ज कैप शेयरों में बड़ी रैली आई है. वहीं अनुमान है कि बड़ी कंपनियों की अर्निंग भी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अच्छी रह सकती है. गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने तक Sensex 1436 अंक चढ़कर 79943 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188 पर था. इसके अलावा Bank Nifty में 544 अंक की तेजी दिखाई दी.
BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर- सनफॉर्मा में गिरावट रही. बाकी के सभी शेयरों में शानदार रैली नजर आई. सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर- बजाज फिनसर्व (7.75 फीसदी) , बजाज फाइनेंस (6.25 फीसदी) , मारुति (5.43 फीसदी) और टाइटन के शेयर (4.42 फीसदी) रहे. इसके अलावा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अन्य शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली.
15 फीसदी तक चढ़ा ये शेयर
NSE निफ्टी50 के टॉप स्टॉक में Eicher Motors के शेयर 8.65 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस के शेयर 4.43 फीसदी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयर शामिल रहे. इसके अलावा रिलायंस का शेयर आज 1.68 प्रतिशत चढ़कर 1241 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. एक मिडकैप स्टॉक सुंदरम फाइनेंस के शेयर करीब 15 फीसदी चढ़कर 4,698 रुपये पर पहुंच गए.
टॉप गेनर शेयर
- लार्ज कैप- Eicher Motors के शेयर 8.65 प्रतिशत चढ़कर 5308 रुपये पर पहुंच गए. Bajaj Finserv के शेयर 7.88 प्रतिशत चढ़कर 1700 के पार थे. कोलमैंडलम इन्वेस्ट के शेयर 7.36 फीसदी चढ़े.
- मिड कैप- सुंदरम फाइनेंस के शेयर करीब 15 फीसदी चढ़कर 4,698 रुपये, ऑयल इंडिया के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 463 रुपये, अशोक लीलैंड के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 236 रुपये पर थे.
- स्मॉल कैप- क्रेडिट एक्सेस के शेयर 7.16 फीसदी, जेनसर टेक्नोलॉजी के शेयर 6.12 फीसदी, रेमंड के शेयर 5 फीसदी और रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर 4.22 फीसदी चढ़े.
निवेशकों की जबरदस्त कमाई!
शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीएसई मार्केट कैप आज 5.99 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 450.42 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इसे इस तरह भी कह सकते हैं कि कंपनियों की वैल्यूवेशन या फिर निवेशकों की कमाई में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
आज क्यों आई तूफानी तेजी?
दिसंबर में मजबूत ऑटो की सेल हुई है, जिस कारण आज ऑटो शेयरों में शानदार तेजी आई है. इसमें ज्यादातर हैवीवेट शेयर हैं, जिस कारण इन्होंने मार्केट को ऊपर की ओर खींचा है.
दिसंबर तिमाही में IT सेक्टर्स में अच्छा रेवेन्यू आने का अनुमान लगाया गया है. जिस कारण इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा सहित प्रमुख आईटी खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से आज सेंसेक्स की रैली में 360 से अधिक अंक जोड़े हैं.
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में सुधार देखा जा रहा है. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस ने लगभग 8% और 6.5% बढ़े, जिससे इंडेक्स में रैली आई.
सप्ताह की एक्सपाइरी के दिन जबरदस्त खरीदारी के कारण भी शेयर बाजार में तेजी आई है. अब निफ्टी के इस लेवल पर ब्रेकआउट देखा जा रहा है.