Vayam Bharat

मरने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है? रतन टाटा का इंस्टा-फेसबुक रहेगा या हो जाएगा बंद

मरने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट का क्या होता है? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल आता है तो यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. अगर आप नहीं चाहते कि आपके मरने के बाद कोई दोस्त या फैमिली मेंबर आपका इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट चलाए तो ये सेटिंग कर डालो. इसके बाद आपका इंस्टाग्राम तो रहेगा लेकिन उसका कंट्रोल किसी के हाथ में नहीं रहेगा. आपका अकाउंट रिमेंबरिंग में हमेशा के लिए शो होता है. हर कोई आपकी प्रोफाइल पर जा सकता है, फोटो पर लाइक कमेंट कर सकता है.

Advertisement

इंस्टाग्राम फेसबुक पर मरने के बाद भी कैसे बने रहें?

फेसबुक पर आपको लिगेसी कॉन्टैक्ट शेयर करने का मौका दिया जाता है. ये कॉन्टैक्ट आपके मरने के बाद आपके अकाउंट को मैनेज कर सकता है. इसके लिए आपको फेसबुक की लिगेसी सेटिंग में एक कॉन्टेक्ट ऐड करना होगा. वहीं इंस्टाग्राम आपकी प्रोफाइल को रिमेंबरिंग में डाल देता है. इसका मतलब ये होता है कि आपके मरने के बाद भी आपकी फोटो-वीडियो को आसानी से देखा जा सकेगा.

जब तक इंस्टाग्राम का अस्तित्व रहेगा आपकी यादें वहां पर हमेशा जिंदा रहेगी. बस इस अकाउंट से कोई किसी से बातचीत नहीं कर सकता है. फोटो के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा. जो आखिरी पोस्ट की गई है वो वैसे ही शओ होगी. इस अकाउंट पर आप सब देख सकते है लेकिन इस अकाउंट को मैनेज करने का अधिकार किसी के पास नहीं रहता है. इसका सीधा एग्जांपल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और टीवी सीरीयल के फेमस सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला का ही अकाउंट है.

रिमेंबरिंग अकउंट होल्डर

बीते दिनों में रतन टाटा का देहांत हुआ है फिलहाल इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को रिमेंबरिंग में ऐड नहीं किया है, संभावना है कि उनका अकाउंट में रिमेंबरिंग को जोड़ दिया जाएगा. उनके अकाउंट से कोई भी शख्स छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला, प्रत्यूषा बेनर्जी जैसे और भी फेमस सेलेब्रिटी के अकाउंट कभी डिलीट नहीं होंगे. इन्हें आप हमेशा देख सकते हैं.

नॉर्मल यूजर का अकाउंट

अगर आप कोई फेमस पर्सनालिटी नहीं भी हैं तो भी आपके अकाउंट को रिमेंबरिंग में डाला जा सकता है. इसके लिए कोई भी आपका करीबी इंस्टाग्राम को आपके डेथ की रिपोर्ट भेजकर, आपके जाने के बाद अकाउंट को हमेशा के लिए जिंदा रख सकता है.

Memorialising अकाउंट के लिए कैसे भेजे रिक्वेस्ट

अगर आप कोई ऐसा अकाउंट देखते हैं जिसका मालिक अब इस दुनिया में नहीं रहा है लेकिन उनका अकाउंट एक्टिव है तो आप उसके लिए खुद भी इंस्टाग्राम को रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको इंस्टाग्राम से कॉन्टैक्ट करना है, इसके लिए उस शख्स का बर्थ सर्टिफिकेट और डेथ सर्टिफिकेट चाहिए होगा. इसके अलावा आप उसके डेथ से रिलेटेड न्यूज, आर्टिकल भी रिपोर्ट में ऐड कर सकते हैं.

Advertisements