Zomato सर्च करने पर क्या नहीं मिलेगा ‘खाना’? कंपनी ने बदल दिया अपना नाम

Zomato: फूड टेक कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलकर “ईटर्नल” (Eternal) कर लिया है. कंपनी के बोर्ड ने इस बदलाव को मंजूरी भी दे दी है. इस बात की जानकारी कंपनी ने 6 फरवरी को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. जोमैटो के ग्रुप सीईओ और सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा था तब वे ‘ईटर्नल’ नाम का इस्तेमाल करने लगे थे. इससे कंपनी और ब्रांड/ऐप में अंतर किया जा सके.

Advertisement

क्यों रखा गया यह नाम?

गोयल ने आगे कहा कि जब जोमैटो और बड़ा बनेगा तब वे कंपनी का नाम बदलकर ईटर्नल रखेंगे. इसलिए जोमैटो लिमिटेड का नाम बदलकर ईटर्नल लिमिटेड रख दिया गया है. गोयल ने यह भी कहा कि जोमैटो ऐप का नाम नहीं बदला जाएगा. हालांकि स्टॉक टिकर का नाम जोमैटो से ईटर्नल में बदल जाएगा. ईटर्नल में अब तक चार मेन बिजनेस होंगे.पहला जोमैटो, दूसरा ब्लिंकिट, तीसरा डिस्ट्रिक्ट और चौथा हाइपर प्योर होगा.

ईटर्नल एक शक्तिशाली नाम है

गोयल ने आगे कहा कि ईटर्नल एक शक्तिशाली नाम है. यह एक बड़ा चुनौतीपूर्ण नाम है.’ईटर्नल’ नाम में विश्वास और एक विरोधाभास दोनों हैं. यह सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं है. यह एक मिशन स्टेटमेंट है. जनवरी 20 को कंपनी ने अपनी शेयरधारकों को भेजे पत्र में कहा था कि वे एक व्यापक मंदी का सामना कर रहे हैं. यह नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू हुई थी.

कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी

Q3FY25 में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) साल दर साल 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 138 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी की आय 64 फीसदी बढ़कर 5404 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 3288 करोड़ रुपये और पिछले क्वार्टर के 4799 करोड़ रुपये से अधिक थी. बोर्ड ने नाम बदलने को मंजूरी दी है. अब कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार है.

Advertisements