मुजफ्फरनगर में कॉफी में जहर देकर मारने वाले केस में नया ट्विस्ट आ गया. अब पिंकी शर्मा ने पति पर कई आरोप लगाए हैं. पिंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बचाव में सफाई देती नजर आ रही हैं. 25 मार्च को पिंकी पर अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगा था. घटना के बाद अनुज शर्मा का मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वायरल वीडियो में पिंकी शर्मा गाजियाबाद स्थित महिला थाने के बाहर खड़ी होकर कह रही है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. वीडियो में वह अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. पिंकी का कहना है, मेरी शादी अनुज शर्मा से 19 फरवरी 2023 को हुई थी, और अब दो साल पूरे हो गए हैं. लेकिन इन दो सालों में मेरे पति ने सिर्फ दो बार ही मेरे साथ संबंध बनाए हैं. मैं बार-बार कहती थी, लेकिन वह मानते ही नहीं थे. मुझे लगता है या तो उनका कहीं और चक्कर है, या फिर वह मर्द हैं या नामर्द, यह मुझे नहीं पता.
हमेशा बहाना बनाने लगते थे
पिंकी का कहना है कि अनुज अपनी मां के कमरे में ही सोते थे, मैं उनके पास जाती थी तो वह कभी अपने पापा के पास बैठते थे, कभी बहाना बनाते थे. रात 2 बजे कुछ काम है कह कर पास आने से मना कर देते थे. पिंकी ने कहा कि मैंने मारने की कोशिश नहीं की है. जब पिंकी से कॉफी में जहर मिलाने के आरोप पर सवाल किया गया, तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसने बताया कि वह और अनुज दोनों ने साथ में कॉफी पी थी. पिंकी ने कहा, मैंने दो गिलास कॉफी बनाई थी, और हम दोनों ने साथ बैठकर पी. कॉफी गर्म थी, तो मैं बर्तन साफ करने चली गई. उसके बाद मैंने भी कॉफी पी. फिर अनुज बाहर दवा लेने चला गया, और रात 11:30 बजे अचानक पुलिस मेरे घर आई और कहा कि मैंने अपने पति को जहर दे दिया है. पिंकी ने इस पूरी घटना को षड्यंत्र करार दिया और दावा किया कि अनुज और उसका परिवार उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है.
अनुज के परिजनों से बताई अलग कहानी
अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा की मानें तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था और शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उस लड़के से मैसेज और वीडियो कॉल पर बात किया करती थी जो अनुज को पसंद नहीं था. अनुज ने कई बार पिंकी को समझने की कोशिश भी थी लेकिन जब अनुज नौकरी पर मेरठ हॉस्पिटल में चला जाता था तो उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उस लड़के से घंटो-घंटो फोन पर बात किया करती थी.
रिश्तेदार के साथ पिंकी का अफेयर
मीनाक्षी ने बताया कि एक दिन अनुज ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उस लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उस लड़के का फोटो भी देख लिया था. जानकारी के मुताबिक जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी का रिश्तेदार था. अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है. वह सिर्फ उससे फोन पर बात करती है. उसने कहा की उस लड़के से अब उसका कोई प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती है.
घर लाया तो पिंकी ने काफी में दे दिया जहर
अनुज की बहन पिंकी का आरोप ये भी है कि अनुज सारी बातें भूल कर अपनी पत्नी पिंकी को घर लेकर आया था लेकिन पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से काफी में जहर डालकर पिला दिया था जिससे अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.