Vayam Bharat

‘इनकी क्या औकात, इन्होंने अपनी पत्नी…’, बृजभूषण सिंह ने बजरंग पूनिया को बताया खलनायक

UP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इसके साथ ही कांग्रेस ने विनेश फोगाट को टिकट भी दे दिया है. वहीं इनके कांग्रेस में जाते ही भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार हमलावर हैं. इतना ही नहीं अब तो बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया को खलनायक भी बता दिया है.

Advertisement

गोंडा पहुंचे कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जहां प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विभिन्न बोर्ड के हजारों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व बीजपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया को खलनायक बताते हुए कहा कि ये बजरंग पूनिया हरियाणा के नायक नहीं बल्कि खलनायक हैं. विशेष करके खिलाड़ियों के खलनायक हैं, जूनियर खिलाड़ियों के लिए खलनायक है. इन्होंने कोई आदर्श पैदा नहीं किया है. वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरंग पूनिया की क्या हैसियत है वह हमसे बात करेंगे जिस आदमी ने अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया केवल कुश्ती संघ के पद के लिए और राजनीति के लिए कांग्रेस के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर दिया और आज इस पत्नी को लेकर घूम रहा है.

अगले ओलंपिक में कुश्ती से 5 मेडल आएगा- बृजभूषण सिंह

वहीं कुश्ती में मेडल ना आने को लेकर बृजभूषण ने कहा कि अगर यह लोग आंदोलन पर ना बैठते तो भारत का 5 मेडल कुश्ती से आता. इन लोगों को हटने दीजिए और मैं घोषणा करता हूं कि अगले ओलंपिक में कुश्ती से 5 मेडल आएगा. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को सफाई देते-देते यह पूरा चुनाव बीत जाएगा. क्योंकि खेल के मामले में हरियाणा खेल का मुकुट है और इन्होंने खिलाड़ियों का अत्याचार किया है. खिलाड़ियों को बदनाम किया है बहन बेटियों की इज्जत खराब किया है बदनाम किया है.

पत्नियों को आगे करके राजनीति कर रहे हैं- बृजभूषण सिंह

बृजभूषण सिंह ने कहा इन पहलवानों और कांग्रेस के राजनीति के चलते कोई भी महिला खिलाड़ी सिर उठा करके नहीं चल पा रही है और इसका कारण यह पहलवान, दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस है. वहीं बृजभूषण ने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अपनी-अपनी पत्नियों को आगे करके राजनीति कर रहे हैं और दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा इसको भुनाना चाहते हैं.

Advertisements