कोलकाता की एक महिला में HKU1 वायरस मिला है. महिला को बीते कुछ दिनों से फ्लू जैसे लक्षण थे. जब सैंपल की जांच की गई तो उसमें यह वायरस मिला है. हालांकि महिला की स्थिति कंट्रोल में है और उनको कोई गंभीर लक्षण नहीं है. महिला के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. वायरस से महिला कैसे संक्रमित हुई है इसकी पहचान भी की जा रही है. HKU1 (HCoV-HKU1) वायरस क्या है और ये कैसे फैलता है. इस बारे में एक्सपर्ट से जानते है.
महामारी विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार बताते हैं कि HKU1 कोरोना वायरस परिवार का ही एक वायरस है. इसमें फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. कुछ मामलों में इसका असर लंग्स पर भी हो सकता है. यह वायरस कोविड- 19 जैसे लक्षण पैदा करता है, लेकिन उतना गंभीर नहीं होता है. लेकिन कुछ लोगों को इससे खतरा हो सकता है. जैसे जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है. जिनको पहले कोई लग्स की गंभीर बीमारी हुई है और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है उनको इस बीमारी से ज्यादा खतरा हो सकता है.
HKU1 (HCoV-HKU1) क्या नया वायरस है?
डॉ अजय कुमारबताते हैं कि यह कोई नया वायरस नहीं है. 2005 में हांगकांग में पहली बार पहचाना गया था. उसके बाद से दुनिया के कुछ देशों में इसके मामले आते रहते हैं. इस वायरस से संक्रमण दर और डेथ रेट कोविड की तुलना में काफी कम है. हालांकि इसके लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. समय पर बीमारी की पहचान से स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है. डॉ अजय कहते हैं कि कई प्रकार के वायरस आसपास मौजूद रहते हैं. जो सैंपल की जांच में पकड़ में आते हैं. ऐसे में फ्लू के लक्षण दिखने पर अपनी जांच जरूर करा लें.
कैसे फैलता है ये वायरस
HKU1 वायरस संक्रमित व्यक्ति से फैलता है.जब संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है, तो वह हवा में वायरस को फैला सकता है. जब आप दूषित सतहों के संपर्क में आते हैं, तो आप वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. बहुत हद तक इसका संक्रमण कोरोना की तरह ही होता है.
HKU1 वायरस के लक्षण क्या हैं
बुखार जो 3-5 दिनों तक रहता है
सांस लेने में दिक्कत और सीने में जकड़न
मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द