सनातन के बिना हमारा अस्तित्व क्या है… धर्म संसद में बोलीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी

मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. सोमवार को वोसनातन धर्म संसद में शामिल हुईं. इस दौरान हेमा मालिनी ने टीवी9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा, महाकुंभ का आयोजन बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया है. वो गंगा स्नान भी करेंगी. सनातन बोर्ड की मांग को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि किसी भी तरह सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए.

Advertisement

धर्म संसद में बोलते हुए हेमा मालिनी ने कहा,आजकल कुछ अज्ञानी लोग हैं जो हमारे सनातन के बारे में अपशब्द बोलते हैं, सनातनियों को गलत बातें बोलते हैं. अभी जो बांग्लादेश में हुआ है, वो होना नहीं चाहिए था. इसी को खत्म करने के लिए ये सनातन की बात हो रही है. सनातन के बिना हमारा अस्तित्व क्या है. सनातन के बिना न संसार का, न मानवता और न भारतीय राष्ट्र का अस्तित्व है.

मुस्लिम और ईसाई धर्म ऐसा करता है…नहीं करता है

बीजेपी सांसद ने कहा, दुनिया में सनातन ही ऐसा धर्म है जो सभी का स्वागत करता है. किसी से भी विरोध नहीं करता है. क्या मुस्लिम और ईसाई धर्म ऐसा करता है…नहीं करता है. हमारी ये विरासत संकट में है. हमारे मंदिरों पर अत्याचार हो रहा है. गोशाल में व्यवधान डाला जा रहा है. हमें आने वाली पीढ़ी को बताना होगा कि सनातन धर्म क्या है. भगवान श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि जब-जब धर्म का नाश होता है तो वो प्रकट होते हैं.

हम प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के लिए समय मांगेंगे

वहीं, देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, हमने सनातनी हिंदू बोर्ड एक्ट का प्रस्ताव तैयार किया है और यहां मौजूद सभी धार्मिक नेताओं ने इस पर सहमति जताई है. इसे हम भारत सरकार को भेजेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर चर्चा के लिए समय मांगेंगे, इस उम्मीद के साथ कि अगर वक्फ बोर्ड होगा तो सरकार हिंदुओं और सनातनियों को एक सनातन बोर्ड का तोहफा देगी.

Advertisements