आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. अबकी बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, कराची, रावलपिंडी) और दुबई में होंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि ओपनर शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गिल को उप-कप्तान बनाने पर छिड़ी बहस
शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाए जाने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ फैन्स चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि सेलेक्टर्स का ये फैसला सही नहीं है. शुभमन के सपोर्ट में कुछ फैन्स दलील दे रहे हैं कि उनका वनडे रिकॉर्ड शानदार है और दूसरे फॉर्मेट में उनकी फॉर्म को इससे मिक्स करना सही नहीं रहेगा.
1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. श्रीकांत का मानना है कि गिल ने पिछले एक साल में ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें उप-कप्तान बनाया जाए. श्रीकांत ने गिल की पिछली 10 वनडे पारियों का भी जिक्र किया.
Subham as Vice Captain means this BCCI team selection runs on endorsements and fan base. What leadership material did Ajit Agarkar see in Subhman Gill?
— ravi (@ravikirankosuri) January 18, 2025
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘उन्होंने अचानक गिल को उप-कप्तान बना दिया. पिछले एक साल में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. उनकी पिछली दस वनडे पारियों पर नजर डालें. उनमें कुछ भी विशेष नहीं है. उसमें ऐसा क्या खास है कि उसे उप-कप्तान बनाया जाए. मैं हैरान हूं.’
देखा जाए तो वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड शनदार रहा है. 25 वर्षीय गिल ने अब तक भारत के लिए 47 वनडे मुकाबलों में 58.0 के एवरेज से 2328 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि पिछली 10 वनडे पारियों में उनके बल्ले से केवल 342 रन निकले हैं.
शुभमन गिल पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भी वनडे और टी20 टीम के कप्तान उप-कप्तान बनाए गए थे. शुभमन को उप-कप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने ये संदेश दिया है कि वो भविष्य की ओर देख रहे हैं. हार्दिक पंड्या भी इस रोल के लिए दावेदार थे, लेकिन उन्हें फिर निराशा हाथ लगी. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं, जिसके चलते उप-कप्तानी की दौड़ में वो पिछड़ गए.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.