निमिषा प्रिया केस में सरकार क्या कर रही है? विदेश मंत्रालय ने बताई एक-एक बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कई मुद्दों पर जानकारी दी. उन्होंने यमन में निमिषा प्रिया की फांसी के मामले, रूस से तेल खरीदने वाले देशों से जुड़ी नाटो प्रमुख की टिप्पणी, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मामले पर जानकारी दी. निमिषा के मामले में उन्होंने बताया किभारत सरकार हर संभव मदद दे रही है. हमने कानूनी मदद दी है. परिवार की मदद के लिए एक वकील नियुक्त किया है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हम स्थानीय अधिकारियों और उसके परिवार के संपर्क में भी हैं. पिछले कुछ दिनों में इस मामले में समाधान तक पहुंचने के लिए और समय देने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. हम मामले पर बारीकी से नजर रखते रहेंगे. इसके साथ ही हर संभव मदद देंगे. इस मामले में हम कुछ मित्र देशों के संपर्क में भी हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नाटो प्रमुख की टिप्पणी ‘रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं’ पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा किहमने इस विषय पर रिपोर्ट देखी हैं. मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मैं फिर से कहना चाहता हूं कि हमारे लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस मामले में हम किसी भी दोहरे मापदंड के प्रति विशेष रूप से आगाह करेंगे.

अमेरिका ने कितने भारतीयों को डिपोर्ट किया?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में ये भी बताया कि 20 जनवरी से लेकर 16 जुलाई तक कितने भारतीय डिपोर्ट किए गए हैं. उन्होंने बताया किइस साल 20 जनवरी से लेकर कल तक करीब 1 हजार 563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है. इनमें से ज्यादार भारतीय नागरिक कमर्शियल फ्लाइट से आए हैं.

कहां तक पहुंची भारत-अमेरिका की ट्रेड डील?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है. इसके साथ ही अमेरिका में एक गंभीर मामले में कथित तौर पर गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक के केस में उन्होंने बताया कि ये कानून से जुड़ा मामला है. हम विदेश जाने वाले हर नागरिक से कहना चाहते हैं कि उन्हें स्थानीय कानूनों, दिशानिर्देशों और नियमों का पालन करना चाहिए.

Advertisements