दौसा: भजनलाल सरकार सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हो, लेकिन सरकारी अफसर नियम कायदों को परे रखते हुए अपना तुगलकी फरमान चलाने में लगे हुए हैं. सरकार के मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने दौसा जिले का पूर्व में दौरा किया था, जिसमें जिला स्तरीय बैठक में सरकार की योजनाओं पर बल देते हुए आम जन तक पहुंचाने की बात कही थी. जिस पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने सभी अधिकारियों को आमजन का काम समय पर करने के निर्देश दिए थे. लेकिन दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में एक अफसर की कारगुजारी समाने आई है.
जहां नया तुगलकी फरमान जारी किया है, इसमें ऑफिस की ही समय-सीमा तय कर दी गई है. असल में ब्लॉक सांकेतिक अधिकारी सुरेंद्र कश्यप ने अपने चैंबर के बाहर जन आधार द्वितीय स्तरीय सत्यापन एवं जन्म मृत्यू विवाह पंजीकरण एवं संशोधित समस्त कार्य दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक किए जाते हैं, ऐसा एक नोटिस दफ्तर के बाहर चस्पा किया है. जिससे दूर दराज ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. जहां जन्म मृत्यू विवाह जन आधार पंजीकरण एवं संशोधन संबंधित कार्यों को लेकर इधर-उधर भटकना पड़ सकता है.
जबकि सरकार ने सुबह 9:30 से शाम 6 तक का समय निर्धारित किया है. सरकारी आफिस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक मध्याह्न भोजन का समय होता है. लेकिन भाजपा सरकार में बैठे अफसर सरकार के नियम कायदों पर अब कहीं न कहीं पलीता लगाने में लगे हुए हैं. अब लोगों का यह कहना है कि दौसा जिला कलेक्टर इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाकर कार्रवाई करते हैं या नहीं. लोगों ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक संख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कश्यप को फ़ोन करने पर वह फ़ोन रिसीव नहीं करते हैं. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं.
कुछ दिनों पूर्व प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर की टीम ने अचानक बांदीकुई और बसवा उपखंड क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई दफ्तरों में ताले मिले थे. करीब 88 कार्मिक नदारत मिले थे, जिन पर कार्रवाई करने की बात प्रशासन ने की थी.