बिहार की राजनीति एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के परिवार को लेकर गरमा गई है, इस बार विवाद का केंद्र बने हैं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव. एक महिला से कथित संबंध के मामले में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद की कार्रवाई पर विपक्ष ने तंज कसा है और इसे चूहा-बिल्ली का खेल करार दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब जनता दल (यूनाइटेड) ने भी इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. जदयू नेता नीरज कुमार ने रविवार को बयान जारी कर तेज प्रताप यादव और उनके परिवार को आड़े हाथों लिया.
नीरज कुमार ने कहा, “यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है. सबसे महत्वपूर्ण है जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका जमीर जाग गया है?”
यह कैसा चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है?
उन्होंने कहा कि आपके मंतव्य के बाद छोटे पुत्र तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं. घर से निकाला मारा जाएगा. यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है?
जदयू नेता ने यह भी कहा कि बेटियों का सम्मान करना सिर्फ बिहार की राजनीति नहीं, बल्कि पूरे देश की संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ पहले भी और अब भी अपमान हुआ है। यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि परिवारवाद की राजनीति का उदाहरण है.
नीरज कुमार ने कहा कि यदि वाकई तेज प्रताप यादव का अकाउंट हैक हुआ है, तो उन्हें साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करनी चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, पोस्ट करना, फिर डिलीट करना और फिर नया बयान देना यही लालू परिवार की राजनीति का तरीका बन गया है. अब पहले हैक हुआ कहते हैं, फिर जैक लगाते हैं.
युवती को लेकर विवाद के बाद तेज प्रताप पर एक्शन
उन्होंने शनिवार को कथित रूप से अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक युवती की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया कि वह पिछले 12 वर्षों से उनके साथ प्रेम संबंध में हैं. इस पोस्ट के सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गया.
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप यादव ने यू-टर्न लेते हुए सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर साजिश रची गई है.
इसके बाद रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया और साथ ही परिवार से रिश्ता भी खत्म करने का ऐलान किया है.