प्रकृति के खतरनाक रूपों में से एक है ज्वालामुखी. यह अपने साथ न सिर्फ तबाही लाता है, बल्कि इसे देखने भर से रूह कांप जाती है. ज्वालामुखी से निकला लावा इतना गर्म होता है कि किसी को भी राख में बदलने के लिए काफी है. इसकी गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लावा का तापमान 700 डिग्री सेल्सियस से 1,200 डिग्री सेल्सियस (1,292°F से 2,192°F) तक होता है. यही वजह है कि इसके आसपास के इलाकों को खाली कराना जरूरी हो जाता है.
लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ लोग खतरों से खेलने को भी तैयार रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जलते हुए लावे का इस्तेमाल सिगरेट जलाने के लिए करता नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खौलते हुए लावे के पास खड़ा है. पहले वो सिगरेट का एक किनारा लावे से सुलगाने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है. इसके बाद वह दोबारा कोशिश करता है और इस बार सफल हो जाता है. जैसे ही सिगरेट जलती है, शख्स सुकून के साथ कश लगाता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. कुछ लोग इसे ‘खतरों का खिलाड़ी’ कह रहे हैं, तो कुछ ने इसे ‘बेहद मूर्खतापूर्ण’ करार दिया.एक यूजर ने लिखा, ‘क्या लोग वायरल होने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगाने लगे हैं?’ वहीं, दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘इससे ज्यादा गर्मजोशी भरा सिगरेट जलाना तो कभी देखा ही नहीं.’ हालांकि, कुछ लोग इस वीडियो को एडवेंचर से जोड़कर देख रहे हैं. एक ने कहा, ‘यह देखकर समझ आता है कि इंसान अपनी हदें कैसे पार कर सकता है.’
‘जान के साथ खिलवाड़’
यह वीडियो भले ही मनोरंजक लग रहा हो, लेकिन यह एक खतरनाक कदम है. ज्वालामुखी का लावा किसी को भी सेकंड्स में जला सकता है. ऐसे में विशेषज्ञ ऐसी हरकतों से बचने की सलाह देते हैं. लेकिन एक हकीकत ये भी है सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ में लोग अपनी जान को खतरे में डालने से भी पीछे नहीं हटते लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई यह लाइक्स और शेयर के लिए सही कीमत है?