Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक साथ 500 मुर्गियों को मारने का मामला सामने आया है, आधी रात की यह घटना दुर्ग से सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है कि आखिरकार एक साथ किसी ने 500 मुर्गियों को क्यों मार डाला. पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी है. क्योंकि कुछ ही देर में इस घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसे में यह किसी एक शख्स के बस की बात नहीं हो सकती है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसे किसी ने मिलकर अंजाम दिया होगा, इसलिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मामला दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी का बताया जा रहा है. जहां मुर्गी फार्म हाउस में 500 मुर्गियों को मारने का मामला सामने आया है. मामला 18 मार्च को आधी रात के बाद का बताया जा रहा है. जब फार्म हाउस का मालिक जब पहुंचा तो मरी हुई मुर्गियां देखकर वह हैरान रह गया. इस मामले में फार्म हाउस के मालिक ने जेवरा सिरसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
लाठी-डंडे से मारा
दुर्ग के ग्राम सिरसा खुर्द में अरविंद सर्वे मुर्गी फार्म है, अरविंद ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 मार्च की रात को फार्म हाउस का चौकीदार अपने घर चला गया. इसके बाद वो पहुंचा तो 500 मुर्गियां मरी हुई पाई गई थी. सभी मुर्गियां देशी सोनाली नस्ल की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर मुर्गियों को मार दिया, इसकी सूचना चौकीदार ने अरविंद सर्वे को दी इसके बाद अरविंद सर्वे ने इसकी शिकायत जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर दर्ज थी. मुर्गियों की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है. फिलहाल इस मामले में जेवरा सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं यह मामला सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है, क्योंकि मुर्गियों को इस तरह से मारने को लेकर सभी सोच में पड़ जाते हैं. मामला पुरानी रंजिश का भी लग रहा है, ऐसे में पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है.