Vayam Bharat

Microsoft का ये कैसा अपडेट? अगर ऑफिस कंप्यूटर करते हैं इस्तेमाल तो हो जाए सावधान

अमेरिकी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बाय डिफॉल्ट सेटिंग में कुछ बदलाव किए है. अगर आपने एक बार माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को अपने कंप्यूटर पर लॉग इन कर लिया है तो यह आपको साइन इन ही रखेगा. हालांकि लॉग आउट करने के बाद आपको दोबारा लॉग इन करना पड़ेगा. यह बदलाव फरवरी से देखने को मिलेगा. एक मायने में यह नया अपडेट आपके लिए बहुत ही बेहतर साबित होगा. वहीं दूसरी तरफ इससे आपको कई नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. आइए जानते है कैसे?

Advertisement

घातक हो सकता है साबित

मौजूदा समय में अगर आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन इन करते हैं. यह आपको हमेशा पूछेगा कि क्या आप साइन इन रहना चाहते हैं. लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट के इस नए अपडेट में यह आपको बाय डिफॉल्ट साइन इन रखेगा. यानि कि आपको सार्वजनिक PC या ऑफिस का लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद साइन आउट होना पड़ेगा. कई बार भूल जाने पर यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है.

ओपन एआई में है सबसे बड़ा निवेशक

माइक्रोसॉफ्ट ओपनएआई में सबसे बड़ा निवेशक है. यह इसका बड़ा क्लाउड पार्टनर है. माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वह अभी भी ओपनएआई के साथ एक बेहतर स्थिति में है. जब ओपनएआई एक्स्ट्रा कैपेसिटी की तलाश करेगा तो माइक्रोसॉफ्ट को पहले इनकार का अधिकार होगा. इस बदलाव की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा स्टारगेट प्रोजेक्ट की घोषणा के हिस्से के रूप में की गई थी.

यह ओपनएआई, ओरेकल और सॉफ्टबैंक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर है. यह अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे में अरबों डॉलर का निवेश करने के लिए है. ओरेकल ने कहा है कि वह ओपनएआई के साथ एक शुरुआती टेक्नॉलजी में भागीदार होगा. इसमें आर्म, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया भी शामिल हैं.

Advertisements