Vayam Bharat

ये कैसी वेबसाइट… जहां मौत का तरीका बताओ, हत्यारा हायर करो और सुपारी दे दो

भारत में किसी की हत्या करवाने के लिए किसी को पैसे देने को आमतौर पर ‘सुपारी’ कहा जाता है. ये शब्द अक्सर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इस अपराध का तरीका भी आधुनिक हो गया है. आजकल, डार्क वेब और बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करके ऐसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है.

Advertisement

हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक महिला ने डार्क वेब के जरिए एक ऑनलाइन किलर को हायर किया और बिटकॉइन में उसे सुपारी दी.

अमेरिका का है ये मामला

यह मामला अमेरिका के नॉक्सविल का है. जहां 48 साल मैलोडी सैसर नाम की महिला ने एक शादीशुदा शख्स के साथ अफेयर हो गया. उसके बाद उसकी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए एक हिटमैन को हायर किया. सैसर ने 2023 में डार्क वेब पर लगभग 10 लाख रुपये (10,000 डॉलर) की बिटकॉइन में सुपारी दी थी.

कैसे हुआ मामला का खुलासा

महिला ने डार्क वेब प्लेटफॉर्म ‘ऑनलाइन किलर्स मार्केट’ का इस्तेमाल किया, जहां उसकी पहचान छिपी रहने की उम्मीद थी. लेकिन उसकी बेचैनी और लगातार हिटमैन को मैसेज करने की वजह से पुलिस उसे ट्रेस कर सकी. पुलिस को इस महिला के घर से एक जर्नल और कई अन्य आपराधिक दस्तावेज मिले, जिसके बाद सैसर को 100 महीने (लगभग 8 साल) की सजा सुनाई गई.

डार्क वेब और ऑनलाइन किलर मार्केट का खेल

ऑनलाइन किलर मार्केट, डार्क वेब का एक हिस्सा है, जहां किसी की हत्या के लिए हिटमैन को हायर किया जा सकता है. डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जहां यूजर्स की पहचान छिपी रहती है और इलेगल एक्टिविटी के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल होता है. हालांकि, इस मामले से यह साफ है कि डिजिटल तकनीक में छिपने की कोशिश के बावजूद, कानून का शिकंजा अपराधियों पर कस सकता है.

Advertisements