रायबरेली: जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता गणों के विरूद्ध दुर्भावना पूर्वक दर्ज करायी गई एफआईआर को रद्द किये जाने और अवांछनीय तथ्यों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी रायबरेली को सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा शासन व सत्ता की हनक व उसके दबाव में 15 सितम्बर को कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जो मनगढ़ंत व कपोल-कल्पित है.
जबकि इससे पहले 10 सितम्बर को हरचन्दपुर थाना क्षेत्र में भाजपा मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने 25-30 साथियों सहित नेता प्रतिपक्ष लोकसभा व सांसद राहुल गांधी का रास्ता रोकने के लिए महावीर स्मारक महाविद्यालय गुलूपुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-प्रयागराज को जाम किया, जिससे आम जन व मरीज आदि को बाधा पहुंची और कांग्रेस नेताओं पर हमला हुआ.परन्तु इतना सब होने के बावजूद भी भाजपा नेता और उनके साथियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस नेताओं पर एकतरफा कार्यवाई से प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त हो चुका है.
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह के लोगों द्वारा शहीद चौक डिग्री कॉलेज पर सामाजिक भाईचारा समाप्त करने व अशांति फैलाए जाने के उद्देश्य से सांसद राहुल गांधी की फोटो जलाई गई और वायरल वीडियो में राहुल गांधी की जलती फोटो व जलाने का वक्तव्य स्वीकार किये जाने के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई. क्या प्रशासन ने भाजपा नेताओं को अपराध करने की छूट दे रखी है जो इस घटना पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि थाना कोतवाली रायबरेली में अंकित मुकदमें को तत्काल रद्द किया जाये और कांग्रेस नेता गणों का उत्पीड़न रोका जाये एवं भाजपा मंत्री व उनके साथियों के विरूद्ध राहुल गांधी की फोटो जलाने, नेशनल हाइवे को जाम करने व हमला करने सम्बन्धी मुकदमा दर्ज किया जाये. अन्यथा कांग्रेस जन आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे.
ज्ञापन देने वालों में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव गण व ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.