MS Dhoni on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए सम्मान हैं. धोनी ने करियर के मुश्किल से मुश्किल हालात में भी विराट का साथ दिया है. विराट से धोनी की इन्हीं नजदीकियों को जानते हुए चेन्नई में एक इवेंट के दौरान उनसे सवाल हुआ. सवाल विराट कोहली से जुड़ा था. धोनी ने पहले भी विराट कोहली को लेकर कई बयान दिए हैं. मगर जो इस बार कहा वो शायद विराट को लेकर उनके मुंह से पहली बार निकले थे.
धोनी ने विराट के बारे में ऐसा पहली बार ही कहा
एमएस धोनी ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए उनकी 4 बड़ी खूबियों के बारे में बताया. अब ये खूबियां भी ऐसी थीं जिनका विराट कोहली की बल्लेबाजी से कोई लेना-देना नहीं था. यही वजह है कि धोनी जो विराट को लेकर बता रहे थे, वो नया-नया लग रहा था. अब सवाल है कि धोनी ने बताया क्या?
धोनी से जब विराट कोहली को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो एक सिंगर हैं, वो एक डांसर हैं, वो मिमिक्री भी करते हैं. इतना ही नहीं धोनी ने विराट कोहली को कम्पलीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी बताया है.
विराट ऐसा करते दिखे तो खूब हैं, मगर ऐसा पहली बार हुआ
ऐसा नहीं है कि आपने विराट कोहली को पहले एंटरटेन करते नहीं देखा होगा. क्रिकेट फील्ड पर तो वो हमेशा ऐसा करते दिख जाते थे. मैच के दौरान उनके डांस और गाने के कितने वीडियो वायरल हुए हैं. यहां तक कि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट को किसी ना किसी खिलाड़ी की मिमिक्री या नकल करते भी देखा गया है. लेकिन, ये वो तस्वीरें हैं जो हमनें टीवी पर, सोशल मीडिया पर या तस्वीरों में देखे हैं. मगर धोनी के मुंह से विराट को लेकर तारीफ में पढ़े ऐसे कसीदे पहली बार ही सुनने को मिले हैं. इससे पहले उन्होंने जब भी की विराट की बैटिंग या कप्तानी की ही ज्यादातर तारीफ की है.