क्या वादे और क्या दावे सब के सब खोखले विकास सिर्फ कागजों पर

इटावा। मंगलवार की रात के लगातार दस घण्टे की बारिश ने मानो नगर पंचायत बकेवर के ग्रीन बकेवर के दावो की पोल खोलकर रख दी। कहते हैं कि पानी,आग से बचना असंभव है जिसकी जद में आज पूरा नगर पंचायत बकेवर क्षेत्र डूबा हुआ है।

ताजा मामला शुक्रवार को सामने‌ आ‌या है। जहां स्वास्थ्य विभाग के 50 सैय्या बकेवर अस्पताल जब डयू्टी समय में कार्यभार ग्रहण करने अस्पताल के सी.एम.एस डॉ॰ वीरेन्द्र भारती पहुंचे तो पानी का जलभराव ज्यादा होने के चलते अस्पताल में अन्दर जाने के लिये पाइपों की नाव बनाकर प्रवेश करते नजर आये। जब यह घटना सीएम एस बकेवर के साथ हुयी तो सोचिये मरीज और उनके तीमारदारों के साथ क्या होता होगा।? जब दस घण्टे की बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोलकर रख दी मानो नाला निर्माण कराने वाले ठेकेदारों को जांच होने का डर सताने लगा।

शोषित जनता का आरोप है कि अगर सही समय पर नाला निर्माण होने के दौरान ढलान सही रखा जाता तो आज यह गंभीर स्थिति पैदा न होती। मगर नगर पंचायत बकेवर अध्यक्ष से लेकर और लाइनमैन से बने बाबू तक को अपनी सफेद कोलर को चमकाने से फुर्सत कहां।

क्या अधिशाषी अधिकारी और क्या बाबू क्या अध्यक्ष ‌आज तक निकासी न होने की वजह का तोङ तक न ढूंढ पाए। जिसका दंश नगर पंचायत बकेवर के स्थानीय लोगों को लगातार झेलना पङ रहा है।

Advertisements
Advertisement