Vayam Bharat

क्या वाकई सोसायटी में मिल रही नकली खाद ? फिर सड़क पर उतरे किसानो ने क्यों लगाए आरोप

मध्यप्रदेश । अलग अलग जिले में लगातार धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो का विरोध पचोर के बाद सोमवार को राजगढ़ जिला मुख्यालय में भी देखने को मिला है,जहां जिले भर से एकत्रित हुए किसानो ने सोयाबीन की फसल के दाम 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल करने को लेकर राजगढ़ जिला मुख्यालय के खिलचीपुर नाके पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहर के खिलचीपुर नाके पर जिले के अलग अलग क्षेत्र से एकत्रित हुए किसानो ने जमकर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया,जिससे खिलचीपुर से राजगढ़ और राजगढ़ से खिलचीपुर सहित खुजनेर से राजगढ़ और राजगढ़ से खुजनेर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई,किसानो की मांग थी कि,उनकी सोयाबीन की फसल के दाम मध्यप्रदेश सरकार 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल फिक्स करे,जिसके लिए उन्होंने अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

वही अपने संबोधन में किसान संघ के एक नेता ने मौजूदा किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि,आपसे एक और निवेदन है सोसाइटी में जो खाद मिल रहा है वो नकली मिल रहा है,16_16 खाद मिल रहा है,वो बिलकुल नकली मिल रहा है,आपसे अनुरोध है बगैर खाद की फसल बो देना लेकिन नकली खाद लेकर इन नेताओ की कंपनी को मत चलाना।

इसके अतिरिक्त किसानो ने मीडिया से बात करते हुए कहा की,हम पिछले 15 दिनो से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र में ज्ञापन प्रेषित कर रहे है,जिसमे हमारी मांग है की सोयाबीन की फसल के दाम सरकार 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल करे,क्योंकि सरकार अभी कम भाव में हमारी फसल खरीद रही है और उसमें उन्होंने बहुत सारी कंडीशन भी बनाई है,जिसको लेकर हमारा विरोध है यदि सरकार ने किसानो के साथ ऐसा ही बर्ताव जारी रखा तो ये सरकार को भारी पड़ेगा।

Advertisements