Vayam Bharat

Lok Saha Election Result 2024: जिस सीट से BJP ने काटा वरुण गांधी का टिकट, वहां उसके उम्मीदवार का क्या रहा रिजल्ट?

Pilibhit Seat Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट राज्य की सबसे हॉट सीटों में से एक है. बीजेपी की तरफ से यहां से जितिन प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबला सपा उम्मीदवार भागवत शरण गंगवार से है. इस सीट के नतीजों पर लोगों की खास नज़र है, क्योंकि बीजेपी ने यहां वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान उतारा है.

Advertisement

फिलहाल यहां से भाजपा के जितिन प्रसाद 48516 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, उन्हें 121082 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर सपा उम्मीदवार भागवत शरण गंगवार हैं, उन्हें 72566 वोट मिलें हैं. बरेली मंडल में पीलीभीत जिला आता है. इसमें लोकसभा की एक और विधानसभा की 5 सीटें हैं. बहेड़ी, पीलीभीत, बड़खेड़ा, पूरनपुर और बिसालपुर यहां की विधानसभा सीटें हैं. पीलीभीत लोकसभा सीट को भी गांधी परिवार गढ़ कहा जाता है. यहां से 2019 में वरुण गांधी ने जीत हासिल की थी. उनसे पहले मेनका गांधी ने यहां से जीत हासिल की थी.

जानें क्या रहा था 2019 का रिजल्ट

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन तब यहां पर बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी और समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा के बीच लड़ाई थी. इस दौरान वरुण गांधी ने यहां 7,04,549 वोट हासिल किये थे, जबकि सपा के हेमराज वर्मा 4,48,922 वोट मिले थे. वहीं, अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब यहां से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने चुनाव लड़ा था और एकतरफा जीत हासिल की थी. तब उन्होंने 52.1% वोट हासिल किये थे.

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. यहां पर एनडीए 38 सीट पर आगे चल रहा है वहीं इंडिया गठबंधन को 41सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं . जबकि बिहार में एनडीए 34 सीट पर आगे चल रही है .

Advertisements