राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए भाषण की खूब चर्चा हो रही है. कांग्रेस पार्टी जहां राहुल के भाषण को ऐतिहासिक बताने में जुटी है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे हिंदुओं के अपमान से जोड़ रही है.
दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए अपने संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ इशारा करते हुए कहा था कि यह लोग हिंदू- हिंदू करते रहते हैं. जो लोग अपने आप को हिंदू- हिंदू कहते हैं वह 24 घंटा हिंसा – हिंसा करते हैं और नफरत- नफरत फैलाते रहते हैं.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सीट से उठकर उनके बयान पर विरोध जताया. प्रधानमंत्री मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह,कैबिनेट मंत्री, भूपेंद्र यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उठकर राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई. हालांकि बढ़ते विरोध को देखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी का मतलब हिंदू नहीं है हिंदू समाज शांतिप्रिया है और सबको साथ लेकर चलने की बात करता है.
राहुल गांधी के इस बयान के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी के तरफ से उनको निशाने पर लिया जा रहा है. राहुल कैसे बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा हिंदू समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ. राहुल जी को संसद में भाषा की मर्यादा रखकर तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा हिंदू समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ। राहुल जी को संसद में भाषा की मर्यादा रखकर तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए। pic.twitter.com/6uXOhO8Bpz
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 1, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…यह बोलकर राहुल गाँधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…यह बोलकर राहुल गाँधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी माँगनी चाहिए। pic.twitter.com/cWxfwtJsk3
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है. हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है.
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहने वाली जमात के 'शहजादे' को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने भी राहुल गांधी को आरे हाथों लिया है राहुल गांधी ने सभी धर्मों के लोगों के चेहरों को संसद में लहराया
लेकिन एक विशेष धर्म वालों की तस्वीर दिखाने से डर गए
क्योंकि “सर तन से जुदा” से सबको डर लगता है
हिंसक कौन है ?
राहुल गांधी के डर ने ख़ुद ही साबित कर दिया
हिम्मत है तो दिखाओ उनके धर्म की भी फोटो जिनके वोटों के लिए वायनाड भागते हो
LoP बनने के बाद सबसे पहला भाषण राहुल गांधी ने हिंदुओं को गाली देकर शुरू किया
कांग्रेस का मतलब हिंदुओं का दमन
जिन्हें आजतक आतंकवादियों का धर्म समझ नहीं आया उन्हें आज करोड़ों हिंदू हिंसा करने वाले नज़र आ रहें हैं
राहुल गांधी का आज का भाषण शर्मनाक है pic.twitter.com/wV1qFZM0gM
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2024