Vayam Bharat

राहुल गांधी के विवादित भाषण पर किस नेता ने क्या कहा? पढ़िए इस खबर में

राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए भाषण की खूब चर्चा हो रही है. कांग्रेस पार्टी जहां राहुल के भाषण को ऐतिहासिक बताने में जुटी है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे हिंदुओं के अपमान से जोड़ रही है.

Advertisement

दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए अपने संबोधन के दौरान भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ इशारा करते हुए कहा था कि यह लोग हिंदू- हिंदू करते रहते हैं. जो लोग अपने आप को हिंदू- हिंदू कहते हैं वह 24 घंटा हिंसा – हिंसा करते हैं और नफरत- नफरत फैलाते रहते हैं.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सीट से उठकर उनके बयान पर विरोध जताया. प्रधानमंत्री मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह,कैबिनेट मंत्री, भूपेंद्र यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उठकर राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई. हालांकि बढ़ते विरोध को देखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी का मतलब हिंदू नहीं है हिंदू समाज शांतिप्रिया है और सबको साथ लेकर चलने की बात करता है.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी के तरफ से उनको निशाने पर लिया जा रहा है. राहुल कैसे बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा हिंदू समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की मैं निंदा करता हूँ. राहुल जी को संसद में भाषा की मर्यादा रखकर तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…यह बोलकर राहुल गाँधी ने करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है. हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है.

गर्व है कि हम हिंदू हैं!

मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?

आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है.

दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने भी राहुल गांधी को आरे हाथों लिया है राहुल गांधी ने सभी धर्मों के लोगों के चेहरों को संसद में लहराया

लेकिन एक विशेष धर्म वालों की तस्वीर दिखाने से डर गए

क्योंकि “सर तन से जुदा” से सबको डर लगता है

हिंसक कौन है ?

राहुल गांधी के डर ने ख़ुद ही साबित कर दिया

हिम्मत है तो दिखाओ उनके धर्म की भी फोटो जिनके वोटों के लिए वायनाड भागते हो

Advertisements