मध्य प्रदेश में गुना से बीजेपी के विधायक पन्नालाल शाक्य का एक बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक यहां पीएम कॉलेज और एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. बोलते बोलते विधायक ने कह दिया कि डिग्री से कुछ नहीं होता. छात्रों को पंचर की दुकान खोल लेनी चाहिए. उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी का हवाला दिया. कहा कि इसमें 1200 छात्र थे और 1200 शिक्षक, लेकिन 12 लोगों ने इसे जला दिया और वह देखते रहे.
उन्होंने कहा कि कॉलेज की डिग्री से जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन यदि मोटरसाइकिल में पंचर लगाने की दुकान खोल लें तो जीवन आराम से चल जाता है. उन्होंने इसे बोध वक्य बताते हुए कहा कि छात्रों को इसे गांठ बांध लेनी चाहिए. विधायक इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले पंचतत्वों को बचाने का प्रयास करना चाहिए. इन्हीं पंचतत्वों से हमारा शरीर बना है. देश में पर्यावरण और पानी की कमी एक ज्वलंत समस्या बनकर उभरा है. प्रदूषण से हर कोई परेशान है. इस कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे.