सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में बुधवार दोपहर जीआईसी स्कूल परिसर में आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.इस दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवा की टीमें मौजूद रहीं.अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यह ड्रिल पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कराई गई। इसका मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.
शासन के निर्देश पर जिलों में यह ड्रिल कराई जा रही है, ताकि लोगों में विश्वास बढ़े और भय का माहौल न रहे। प्रशासन ने कई सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जरूरत पड़ने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप का उपयोग किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है.
डॉक्टरों की टीम, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग अलर्ट मोड पर हैं। मॉक ड्रिल में स्कूली छात्रों को आपात स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताए गए. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें और धैर्य बनाए रखें.